TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा की गलती पड़ रही टीम इंडिया को भारी, बुमराह को चुभ रही डकेट की पारी

IND vs ENG: पहला विकेट लेने के बाद टीम इंडिया मुकाबले में बहुत आगे नजर आ रही थी। हालांकि बुमराह की गेंद पर शानदार फील्डर रवींद्र जडेजा ने जब आसान सा कैच छोड़ दिया तो मुकाबला इंग्लैंड की ओर मुड़ गया। जसप्रीत बुमराह को बेन डकेत की पारी चुभ रही होगी।

Ravindra Jadeja Drop Catch

IND vs ENG: भारतीय टीम ने जब 471 रन बनाए तो वो हेडिंग्ले टेस्ट मैच में बहुत आगे नजर आ रही थी। बारिश रुकने के बाद जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्होंने पहले ओवर में ही जैक क्रॉली का विकेट गंवा दिया था। जिसके बाद टीम इंडिया मुकाबले में बहुत आगे नजर आ रही थी। हालांकि बुमराह की गेंद पर शानदार फील्डर रवींद्र जडेजा ने जब आसान सा कैच छोड़ दिया तो मुकाबला इंग्लैंड की ओर मुड़ गया। जसप्रीत बुमराह को बेन डकेत की पारी चुभ रही होगी।

रवींद्र जडेजा से हुई बड़ी गलती 

पहली पारी में विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी मैदान पर मुश्किल में नजर आ रही थी। जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में कई मौके ऐसे बने जब लगा की विकेट बस आने वाला है। 39 रनों के स्कोर पर वो मौका बना भी जब 15 रन बनाकर बल्लेबाजी करने बने डकेट ने पॉइंट में चौका मारने का प्रयास किया और गेंद सीधे रवींद्र जडेजा के हाथों में गई। शानदार फील्डर माने जाने वाले जडेजा ने आसान सा कैच छोड़ दिया। जिसके कारण ही इंग्लिश टीम को साझेदारी करने का मौका मिल गया। इसी के साथ इंग्लैंड टीम की वापसी भी हुई है।

---विज्ञापन---

खराब फील्डिंग कर रही है टीम इंडिया 

मुकाबले में सिर्फ रवींद्र जडेजा ने ही खराब फील्डिंग नहीं की है। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और कप्तान शुभमन गिल ने भी मिसफील्ड किया है। जिसके कारण ही भारतीय गेंदबाजों का आत्मविश्वास भी कम हुआ है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम 1 विकेट गंवाने के बाद 97 रन बना चुकी है। बेन डकेट और ओली पोप दोनों ही अब सेट हो चुके हैं। जिसके कारण ही वो बेहद आसानी के साथ रन बना रहे हैं। टीम इंडिया को इस पार्टनरशिप को तोड़कर दोबारा मुकाबले में वापसी करनी होगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सचिन-रोहित की राह पर निकल पड़े ऋषभ पंत, बार-बार इंग्लिश गेंदबाजों को बनाते हैं शिकार


Topics:

---विज्ञापन---