India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज आज से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी ओर इंग्लिश टीम की कप्तानी जोस बटलर के हाथों में हैं। वो इस सीरीज में जीत दर्ज करके पिछली हार का बदला लेना चाहेंगे।
पिछली बार इंग्लैंड की टीम ने भारत का दौरा साल 2021 में किया। तब भी दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जहां आखिर में भारत यह सीरीज 3-2 से अपने नाम करने में सफल रहा था। उस समय भारत की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में थी, जबकि इंग्लिश टीम की बागडोर इयोन मोर्गन संभाल रहे थे।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: T20 सीरीज से पहले इंग्लैंड को टीम इंडिया ने रौंदा, जीती PD Champions Trophy
विराट ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन
पांच मैचों की इस सीरीज में विराट ने लगातार कप्तानी पारियां खेलते हुए टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, साथ ही सीरीज में सबसे ज्यादा रन भी बनाए। उन्होंने पांच मैचों में 115.5 के जोरदार औसत से 231 रन बनाए। उन्होंने पूरी सीरीज में 20 चौके और नौ छक्के जड़े। विराट बेशक सीरीज में एक भी शतक नहीं जड़ सके, लेकिन वो तीन फिफ्टी जड़ने में जरूर सफल रहे।
उन्हें सीरीज का सबसे बेस्ट प्लेयर भी चुना गया था। उनके बाद इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के जोस बटलर ने बनाए। उन्होंने विराट की तरह ही पांच मैच खेलते हुए 172 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 43 का रहा। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में डेविड मलान तीसरे नंबर पर रहे, जिन्होंने 148 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: विराट का ‘खास’ दोस्त मैदान में करेगा वापसी! इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं 20 हजार रन
किसके नाम रहे सबसे ज्यादा विकेट
भारत की ओर से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सीरीज में सबसे ज्यादा आठ विकेट चटकाए। उनके बाद इस लिस्ट में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड का नंबर आता है, जिन्होंने क्रमश: सात और पांच विकेट अपने नाम किए।