India vs England 5th Test Devdutt Padikkal Debut: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला अभी बाकी है और 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। भारत के लिए मौजूदा सीरीज में रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाशदीप के रूप में चार खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं। अब पांचवें टेस्ट में एक और खिलाड़ी टीम इंडिया में डेब्यू के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स की मानें तो देवदत्त पडिक्कल को पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया में जगह मिल सकती है और वह डेब्यू कर सकते हैं।
किसकी होगी छुट्टी?
अगर छुट्टी की बात करें तो देवदत्त पडिक्कल को लगातार फ्लॉप चल रहे रजत पाटीदार की जगह टीम में मौका मिल सकता है। हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बीसीसीआई का हवाला देते हुए कहा कि, पांचवें टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल डेब्यू करेंगे। आईपीएल से पहले मैनेजमेंट अब आखिरी मुकाबले में उनको देखना चाहता है। वहीं राहुल आखिरी मैच के लिए भी मौजूद नहीं रहेंगे। ऐसे में टेस्ट स्क्वॉड में रजत पाटीदार बने रहेंगे लेकिन मौका उन्हें नहीं मिल पाएगा।
रजत पाटीदार ने अभी तक निराश किया है। वह तीन मैच खेले और सिर्फ एक बार 30 का आंकड़ा भी पार कर पाए हैं। उन्होंने पांच पारियों में 9,32, 0,5 और 17 रन बनाए। पांच पारियों में सिर्फ 63 रन बनाने के बाद अब पाटीदार की छुट्टी होना लगभग तय माना जा रहा है। उनकी जगह पडिक्कल डेब्यू कर सकते हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह पांचवें मैच में लौट सकते हैं और सिराज को एक बार फिर से आराम दिया जा सकता है। अगर पडिक्कल ने डेब्यू किया तो वह भारत के 314वें टेस्ट प्लेयर बन सकते हैं।