फिफ्टी जमाने के साथ ही विराट कोहली पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। किंग कोहली को आदिल रशीद ने 52 रन के स्कोर पर आउट कर दिया है। टीम इंडिया को दूसरा झटका 122 के स्कोर पर लगा है।
IND vs ENG 3rd ODI Latest Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं। वहीं, इंग्लैंड ने भी अपने अंतिम ग्यारह में एक चेंज किया है। टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।
खराब फॉर्म का दौर अहमदाबाद में आकर खत्म हो गया है। किंग कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार पहुंचा चुका है। गिल भी फिफ्टी जमाकर शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं।
शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। एक और कमाल की पारी गिल के बल्ले से।
15 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 94 रन लगा दिए हैं। शुभमन गिल 47 और कोहली 39 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
शुभमन गिल के बल्ले से एक के बाद एक चौके निकल रहे हैं। 10 ओवर में टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 52 रन लगा दिए हैं। शुभमन गिल 28 और विराट कोहली 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
विराट कोहली के बल्ले से लगातार दो दनदनाते हुए चौके निकले हैं। कोहली आज लय में दिखाई दे रहे हैं और बॉल को अच्छे से टाइम कर रहे हैं।
विराट कोहली ने अपनी इनिंग की पहली बाउंड्री तलाश ली है। चार ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 17 रन लग गए हैं। कोहली और गिल दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं।
कप्तान रोहित शर्मा को सिर्फ एक रन के स्कोर पर मार्क वुड ने पवेलियन की राह दिख दी है। टीम इंडिया को पहला झटका सिर्फ 6 रन के स्कोर पर लग गया है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। रोहित पिछले मैच वाला प्रदर्शन एक बार फिर दोहराना चाहेंगे।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।
भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं। अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में जगह दी गई है। वहीं, शमी, वरुण और जडेजा इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं हैं।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।
सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया अहमदाबाद में इंग्लिश टीम का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।