IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से हो रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतों ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश बल्लेबाजों की एक भी नहीं चली थी और टीम ने अपने 3 विकेट सिर्फ 26 रन पर ही खो दिए थे। इसके बाद 9वें ओवर में भारत के अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का सुनहरा मौका था, लेकिन रोहित शर्मा की गलती से वो इससे चूक गए।
अक्षर पटेल ने लिए थे दो विकेट
टीम इंडिया की पारी का 9वां अक्षर पटेल ने किया था। इस ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर ने तंजीद हसन को आउट किया था। इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर मुश्फिकुर रहीम भी आउट हो गए। इस तरह से वह दो गेंदों में दो विकेट ले चुके थे और उनके पास हैट्रिक लेने का पूरा मौका था।
Tanzid Hasan ✅
Mushfiqur Rahim ✅---विज्ञापन---Axar Patel into the attack and he brings with him – BACK to BACK wickets ⚡️⚡️
KL Rahul with two sharp catches! 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#TeamIndia | #BANvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/8g5BaHYzXj
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
रोहित ने खोया मौका
इसके बाद अक्षर पटेल ने जैकर अली को गेंद फेंकी थी, जैकर ने इस गेंद को रोकने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के पास गई। लेकिन रोहित शर्मा ने इस कैच को छोड़ दिया। रोहित इस कैच को पकड़ सकते थे, लेकिन उनसे ये कैच छूट गई। इस वजह से अक्षर पटेल अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर पाए। अगर रोहित शर्मा इस कैच को पकड़ लेते तो अक्षर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बन जाते।
WHAT HAVE YOU DONE ROHIT 😯
Axar Patel misses out on a hatrrick vs Bangladesh as Rohit Sharma dropped a sitter in the slip region. pic.twitter.com/6h7txDasEN
— Sports Production (@SSpotlight71) February 20, 2025
दोनों देशों की प्लेइंग XI:
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
बांग्लादेश: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।