---विज्ञापन---

एडिलेड में है 2-0 की तैयारी, किंग कोहली फिर पड़ेंगे कंगारुओं पर भारी, बेमिसाल आंकड़े दे रहे गवाही

पर्थ में धमाल मचाने के बाद विराट कोहली एडिलेड में भी महफिल लूटने को तैयार हैं। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करने जा रहे एडिलेड के मैदान पर कोहली का रिकॉर्ड 'विराट' है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 27, 2024 17:23
Share :
Virat Kohli

Virat Kohli Adelaide Record: टीम इंडिया का किंग फॉर्म में लौट आया है। पर्थ के मैदान पर कोहली के बल्ले से ‘विराट’ पारी निकली। विराट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 143 गेंदों पर 100 रन की नाबाद पारी खेली। 16 महीने से चला आ रहा इंतजार अब खत्म हो चुका है। ऑप्टस स्टेडियम में कोहली की बल्लेबाजी में वो क्लास साफतौर पर नजर आई, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। विराट के बल्ले ने रन उगलना शुरू कर दिया है और अब एडिलेड में भी कोहली का विकराल रूप देखने को मिल सकता है। ऐसा हम कोहली के एडिलेड में बेमिसाल आंकड़ों को देखकर कह रहे हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में विराट को यह मैदान खूब रास आता है।

एडिलेड में ‘विराट’ कोहली

विराट कोहली को एडिलेड का ग्राउंड काफी पसंद है। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में विराट का रिकॉर्ड इस मैदान पर कमाल का रहा है। कोहली ने इस ग्राउंड पर अब तक कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान खेली आठ पारियों में किंग कोहली ने 63.62 की दमदार औसत से 509 रन ठोके हैं। विराट एडिलेड में तीन शतक और एक अर्धशतक जमा चुके हैं। कोहली जब आखिरी बार इस मैदान पर उतरे थे, तो उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ 74 रन की दमदार पारी खेली थी। हालांकि, दूसरी इनिंग में विराट सिर्फ 4 रन ही बना सके थे। पर्थ टेस्ट की दोनों ही पारियों में बल्लेबाजी करते हुए विराट काफी पॉजिटिव नजर आए थे। दमदार शॉट्स खेलने के साथ ही उनकी बैटिंग में क्लास भी दिखाई दी थी।

---विज्ञापन---

पर्थ में खत्म हुआ इंतजार

ऑस्ट्रेलिया दौरे के आगाज होने से पहले विराट कोहली की खराब फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी। हालांकि, इन सभी चिंताओं को भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ने पहले ही मैच में दूर कर दिया। पहली इनिंग में जल्दी आउट होने के बाद दूसरी पारी में विराट ने काफी सूझबूझ से बल्लेबाजी की। कोहली ने टेस्ट में 16 महीने का लंबा इंतजार खत्म करते हुए जोरदार शतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब भारत की ओर से सर्वाधिक सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम दर्ज हो गया है। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदलुकर को पीछे छोड़ दिया है।

HISTORY

Written By

Shubham Mishra

First published on: Nov 27, 2024 05:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें