---विज्ञापन---

IND vs AUS: रोहित-गंभीर को लेकर BCCI उठा सकती है बड़ा कदम, टेस्ट सीरीज खत्म होने का है इंतजार

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब बस एक मैच बचा है। कहा जा रहा है कि सीरीज खत्म होने के बाद बीसीसीआई रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के साथ मीटिंग करने वाली है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 1, 2025 10:48
Share :
Rohit Sharma Gautam Gambhir
Rohit Sharma Gautam Gambhir

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जारी है। चार मैचों के बाद टीम इंडिया 1-2 से सीरीज में पिछड़ रही है। इस पूरी सीरीज में टीम को उम्मीद थी कि सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली जमकर रन बरसाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। टीम अब ऑस्ट्रेलिया से दस साल के लंबे गैप के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज भी गंवाने की कगार पर खड़ी है। यही वजह है कि दोनों खिलाड़ियों पर काफी सवाल उठ रहे हैं। सिर्फ विराट-रोहित ही नहीं, हेड कोच गौतम गंभीर की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

अब बताया जा रहा है कि बीसीसीआई कप्तान रोहित और गंभीर के साथ मीटिंग कर सकती है, जहां उसे सीरीज के खत्म होने का इंतजार है। यह भी कहा जा रहा है कि भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि उनके और रोहित के बीच कप्तानी और रिटायरमेंट को लेकर बातचीत हो चुकी है।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित के अलावा इस खिलाड़ी का भी सिडनी टेस्ट हो सकता है आखिरी, सवालों के घेरे में प्रदर्शन

बल्ले से पूरी तरह खामोश रहे रोहित

रोहित का बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन मौजूदा सीरीज में एक बड़ा मुद्दा रहा है। भारतीय कप्तान ने मौजूदा सीरीज की पांच पारियों में 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से उनके फॉर्म में लगातार गिरावट देखी गई है। पिछली 15 पारियों को देखा जाए तो उनका औसत 11 से भी कम का रहा है। मेलबर्न में हार के बाद कप्तान ने खुद इस गिरावट के बारे में बात की थी।

उन्होंने कहा, ‘हां एक बल्लेबाज के तौर मैं जो कुछ करने की कोशिश कर रहा हूं, वह सही से नहीं हो रहा है। यह मानसिक रूप से परेशान करने वाली चीज है। यदि आप यहां आए हैं तो आप सफल होना चाहते हैं और यह आपसे अपेक्षित है। यदि वे चीजें सही नहीं होती हैं, तो यह बहुत बड़ी निराशा है।

रोहित की लीडरशिप पर उठ रहे सवाल

गंभीर के मार्गदर्शन में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज ने न केवल उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन को प्रभावित किया, बल्कि कप्तान के रूप में उनके निर्णय लेने की क्षमता को भी प्रभावित किया। यही वजह है कि उनकी लीडरशिप पर सवाल उठने लगे हैं। कई लोगों ने रोहित की कप्तानी में शुभमन गिल जैसे फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को लगातार बाहर रखने की जमकर आलोचना की।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गौतम गंभीर ने सभी स्टार्स की लगाई क्लास, ड्रेसिंग रूम में इस बात पर भड़के

 

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 01, 2025 10:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें