Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs AUS: मेलबर्न में टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा टारगेट कितना? भारत की बढ़ा रहा टेंशन

India vs Australia 4th Test: मेलबर्न टेस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर से मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलिया के पास 300 रन से ज्यादा की बढ़त हो गई है, भारत की टेंशन अब बढ़ने लगी है।

IND vs AUS
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। चौथे दिन टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया 300 रन से ज्यादा की बढ़त हासिल करने में कामयाब हुई। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बनाए थे, जिसके बाद टीम इंडिया की पहली पारी 369 पर ढेर हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया के पास 100 रन से ज्यादा की बढ़त रह गई थी। अब टीम इंडिया की टेंशन थोड़ी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। वहीं अब हम आपको मेलबर्न में टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े टारगेट के बारे में बताने वाले हैं, जिसको इंग्लैंड ने चेज किया था।

मेलबर्न में टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े टारगेट

साल 1928 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मुकाबला मेलबर्न में खेला गया था। इस मैच की आखिरी पारी में इंग्लैंड के सामने 322 रन का टागरेट था। जिसको इंग्लैंड ने हासिल करके ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। ये अब तक का इस मैदान का टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा टारगेट था। ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव को पछाड़ा, तोड़ दिया 33 साल पुराना रिकॉर्ड 1. ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (322 टारगेट)- इंग्लैंड-विजेता 2. ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (297 टारगेट)- इंग्लैंड-विजेता 3. ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (295 टारगेट)- साउथ अफ्रीका- विजेता 4. ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (286 टारगेट)- ऑस्ट्रेलिया- विजेता 5. ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (282 टारगेट)- इंग्लैंड- विजेता

टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन अब ऑस्ट्रेलिया के पास 300 रन से ज्यादा की बढ़त हो गई। जैसे-जैसे बढ़त आगे बढ़ रही है टीम इंडिया की टेंशन थोड़ी बढ़ने लगी है। मेलबर्न में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया एक बार ही जीत पाई है। साल 2020 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया के सामने 70 रन का लक्ष्य था, जिसको भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इस मैच को टीम इंडिया ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया था। ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: काम आया कोहली का ‘मास्टर प्लान’, सिराज को अगली ही गेंद पर मिला विकेट; VIDEO


Topics:

---विज्ञापन---