Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

बांग्लादेश को हराकर न्यूजीलैंड ने पॉइंट्स टेबल में खोला खाता, जानें टीम इंडिया का स्थान?

ICC Womens World Cup 2025 Points Table: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में आए दिन कड़े मुकाबले खेले जा रहे हैं. लेकिन 10 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया मुकाबला एकतरफा रहा. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 100 रनों से हराया. इसी के साथ टीम ने लंबे अंतर से जीत दर्ज की. इस मैच के बाद अंक तालिका में बड़ा बदलाव हुआ है. अंक तालिका की ताजा अपडेट आप नीचे देख सकते हैं.

ICC Womens World Cup 2025 Points Table: महिला विश्व कप 2025 में 10 अक्टूबर को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 100 रनों से हराया और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की. इससे पहले न्यूजीलैंड को खेले गए 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस जीत के बाद न्यूजीलैंड ने पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया. इस मैच के बाद अंक तालिका में काफी बदलाव हुआ है. आइए डालते हैं एक नजर.

अंक तालिका में हुआ बदलाव

फिलहाल पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया 3 मैच में 2 जीत और 5 अंक के साथ बनी हुई है. दूसरे स्थान पर इंग्लैंड वुमेंस है, जिसके पास भी 4 अंक हैं. वहीं भारतीय टीम भी 3 मैच में 2 जीत और 4 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका चौथे स्थान पर 4 अंक के साथ बनी हुई है. वहीं इस जीत के बाद न्यूजीलैंड 2 अंक के साथ पांचवें स्थान पर आ गई है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘Rohit Sharma के साथ जो हुआ वो शुभमन गिल के साथ भी होगा’, टीम इंडिया की कप्तानी पर दिग्गज ने दिया बड़ा बयान 

---विज्ञापन---

ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 पॉइंट्स टेबल का ताजा अपडेट्स

टीममैचजीतेहारेटाईबिना परिणाम (NR)अंकनेट रन रेट (NRR)
ऑस्ट्रेलिया महिला320015+1.960
इंग्लैंड महिला220004+1.757
भारत महिला321004+0.953
दक्षिण अफ्रीका महिला321004-0.888
न्यूज़ीलैंड महिला312002-0.245
बांग्लादेश महिला312002-0.357
श्रीलंका महिला201011-1.255
पाकिस्तान महिला303000-1.887

ऐसा था मैच का हाल

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 50 ओवर में 227 रन बनाए थे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ब्रुक हॉलिडे ने बनाए. उन्होंने 104 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान सोफी डिफाइन ने भी 85 गेंदों में 63 रन बनाए. वहीं सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने 33 गेंदों में 29 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को मुकाबला गंवाना पड़ा. बांग्लादेश 39.5 ओवर में 127 रनों पर सिमट गई.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 के ऑक्शन से पहले इन 5 खिलाड़ियों का काम तमाम करेगी CSK? पिछले सीजन कटाई थी नाक


Topics:

---विज्ञापन---