TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Team India को महामुकाबले से पहले मिली बड़ी गुड न्यूज, स्टार खिलाड़ी ने शुरू की ट्रेनिंग 

IND W vs SA W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने 2 मुकाबले अब तक खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले बड़ी खुशखबरी भी मिली है. स्टार खिलाड़ी ने दोबारा ट्रेनिंग करना स्टार्ट कर दिया है.

India Women Cricket Team

IND W vs SA W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक धमाकेदार रहा है. भारत ने पहले 2 मुकाबलों में श्रीलंका और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को बुरी तरह से हराया है. अब टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना तीसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है. श्रीलंका के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली स्टार ऑलराउंडर ने अब ट्रेनिंग शुरू कर दी है. 

अमनजोत कौर ने शुरू की ट्रेनिंग 

श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के ओपनिंग मुकाबले में भारतीय टीम के लिए स्टार ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने 56 गेंदों में 57 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. जिसके बाद गेंद के साथ भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले वो बीमार पड़ गई थी. जिसके कारण ही वो प्लेइंग 11 से भी बाहर हो गई थी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 अक्टूबर को खेलने वाली है, उससे पहले 7 अक्टूबर को ही अमनजोत कौर ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. जोकि भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट के बिना भी टीम इंडिया ताकतवर’, भारत दौरे से पहले टेम्बा बावुमा ने दिया बड़ा बयान 

---विज्ञापन---

टीम में मिलेगी बड़ी मजबूती 

स्टार ऑलराउंडर अमनजोत कौर की प्लेइंग 11 में वापसी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम बहुत ज्यादा मजबूत होगी. बैक टू बैक जीत के कारण फिलहाल भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर नजर आ रही है. ऐसे में विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम टेबल में टॉप पर पहुंच सकती है. कप्तान हरमनप्रीत कौर और सुपरस्टार स्मृति मंधाना को इस मुकाबले में अहम भूमिका निभानी होगी. दोनों ही स्टार खिलाड़ियों ने अब तक इस टूर्नामेंट में निराश ही किया है. वहीं दीप्ति शर्मा और हरलीन अपनी प्रदर्शन को आगे भी बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेंगी.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए कब रवाना होगी भारतीय टीम? रोहित-विराट को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट 


Topics: