TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

ICC की टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा को हुआ नुकसान, इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, जानें कौन बना नंबर-1

ICC Test Ranking: आईसीसी की ओर से टेस्ट क्रिकेट की नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने लंबी छलांग लगाई है, जबकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को इस रैंकिंग में नुकसान हुआ हुआ है।

Indian Test Cricket Team
ICC Test Ranking: आईसीसी की ओर से टेस्ट क्रिकेट की नई रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी गई है। इस नई रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान हुआ है, जबकि इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड हैरी ब्रूक ने लंबी छलांग लगाई है। वहीं, इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज बनने से मामूली अंतर से चूक गए हैं।

कौन बना नंबर-1 बल्लेबाज

आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में भी न्यूजीलैंड के केन विलियसमन नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं। केन विलियमसन की रेटिंग 859 की है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट नई रैंकिंग में केन विलियमसन के काफी करीब पहुंच गए हैं। जो रूट नई रैंकिंग में 852 अंक के साथ दूसरे नंबर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टेस्ट क्रिकेट सीरीज में जो रूट ने एक बड़ी पारी खेली तो केन विलियमसन की नंबर-1 की कुर्सी पर जो रूट का कब्जा हो सकता है।

लंबी छलांग लगाकर नंबर-3 पर पहुंचे हैरी ब्रूक

आईसीसी की नई रैंकिंग में सबसे लंबी छलांग इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने लगाई है। हैरी ब्रूक ने इस रैंकिंग में 7वें स्थान से छलांग लगाकर सीधा नंबर-3 स्थान हासिल किया है। हैरी ब्रूक की मौजूदा रैंकिंग 771 की हो गई है। हैरी ब्रूक ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी, जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की नई रैं​किंग में मिला है।

रोहित शर्मा को हुआ नुकसान

आईसीसी की नई रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान हुआ है। रोहित शर्मा 6वें स्थान से 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा की रेटिंग 751 है। वहीं, पाकिस्तान के बाबर आजम और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 768 रेटिंग प्वाइंट के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।

विराट कोहली और यशस्वी को टॉप-10 में मिली जगह

आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल भी टॉप-10 में बने हुए हैं। यशस्वी जायसवाल 740 रेटिंग प्वाइंट के साथ 8वें और विराट कोहली 737 रेटिंग प्वाइंट के साथ 10वें स्थान पर काबिज हैं।

ICC की नई टेस्ट रैकिंग में टॉप-5 बल्लेबाज 

रैंक खिलाड़ी  टीम  रेटिंग
1 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 859
2 जो रूट इंग्लैंड 852
3 हैरी ब्रूक इंग्लैंड 771
4 बाबर आजम पाकिस्तान 768
5 डेरिल मिशेल न्यूजीलैंड 768

टेस्ट क्रिकेट के टॉप-5 गेंदबाज

रैंक  खिलाड़ी  टीम  रेटिंग 
1 रविचंद्रन अश्विन भारत 870
2 जोश हेजलवुड न्यूजीलैंड 847
3 जसप्रीत बुमराह भारत 847
4 कागिसो रबाडा साउथ अफ्रीका 834
5 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 820

टेस्ट क्रिकेट के टॉप-5 ऑलराउंडर 

रैंक  खिलाड़ी  टीम  रेटिंग 
1 रवींद्र जडेजा भारत 444
2 रविचंद्रन अश्विन भारत 322
3 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 310
4 जो रूट इंग्लैंड 284
5 अक्षर पटेल भारत 269
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 की नीलामी से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है गुजरात टाइटंस, सामने आए नाम ये भी पढ़ें:- Exclusive: कैसे कोच साबित होंगे गौतम गंभीर? पूर्व सेलेक्टर ने कही बड़ी बात ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले श्रीलंका के कोच ने चला माइंड गेम, किया ये बड़ा दावा


Topics:

---विज्ञापन---