ICC Player Of The Month: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नवंबर 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया है. नवंबर के महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिसमें महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी शामिल था. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
इस बार मेंस कैटेगरी में नॉमिनेट किए गए तीन खिलाड़ियों में कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है. लेकिन महिला खिलाड़ियों में टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा का नाम नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल है. वह नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल अकेली भारतीय है.
---विज्ञापन---
प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की रेस में शेफाली वर्मा
शेफाली ने वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्हें ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था. शेफाली ने फाइनल में 87 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और गेंदबाजी में भी 2 अहम विकेट झटके.
---विज्ञापन---
इसी दमदार परफॉर्मेंस के चलते ICC ने शेफाली को महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया गया है. हालांकि, इस अवॉर्ड के लिए उन्हें यूएई की ईशा ओझा और थाईलैंड की थिपाचा पुथावोंग जैसी प्लेयर्स से कड़ी टक्कर मिलेगी, जिन्होंने महिला इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें- IPL 2026 Auction से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को लगा बड़ा झटका, 5 विदेशी खिलाड़ी नहीं खेलेंगे पूरा सीजन!
मेंस कैटेगरी के नॉमिनेट प्लेयर्स
मेंस कैटेगरी में नवंबर महीने के लिए तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है. इसमें साउथ अफ्रीका के साइमन हार्मर, बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम और पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज का नाम शामिल है. साइमन ने भारत के दौरे पर खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की और 17 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला.
वहीं, तैजुल इस्लाम आयरलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में कुल 13 विकेट अपने नाम किए. जबकि नवाज ने टी20 ट्राई सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस अवॉर्ड के लिए तीनों खिलाड़ियों के बड़ी कड़ी टक्कर होने वाली है.