Rishabh Pant: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया है। इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने बल्लेबाजी को लेकर ऋषभ पंत को एक सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि अगर पंत 40-50 गेंद खेल लेते हैं तो वो मैच का रुख बदल सकते हैं।
पंत को लेकर कही ये बात
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रैना ने कहा, पंत की कीपिंग में सुधार आया है। उन्हें वनडे क्रिकेट में और ज्यादा जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।यह पंत के लिए अच्छा मौका है। अगर यशस्वी टॉप ऑर्डर में नहीं खेलते हैं तो उनकी भूमिका और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाएगी। तब वो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। अगर वह 40-50 गेंद खेल सकते हैं, तो मैच को खत्म कर सकते हैं।
Fearless young blood, ready to roar! 🔥
---विज्ञापन---Congratulations, Rishabh, on being appointed skipper of Lucknow Super Giants! 💪 Wishing you all the best! 👏🫶🏻#RishabhPant #SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi pic.twitter.com/zD6c8rStck
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 20, 2025
उन्होंने आगे कहा, “पंत को खुद को समझाना होगा कि अगर मैं 50 गेंद खेल लेता हूं तो आराम से 80-100 रन बना सकता हूं। इसी वजह से मुझे क्रीज पर ज्यादा समय गुजारना होगा। उनके पास प्रतिभा है। वो भारतीय टीम के लिए एक एक्स फैक्टर होने जा रहे हैं। 31 मैचों में पंत ने 33.5 की औसत के साथ 871 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 125 नाबाद रन है।
जीत सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी
टीम इंडिया ने 2013 में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के साथ जीत हासिल की थी। ऐसे में जब उनसे पूछ गया कि क्या कोहली, रोहित और जडेजा अगले महीने दुबई में 2013 की जीत को दोहरा पाएंगे, तो रैना ने हां में जवाब दिया।
भारत चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम का दूसरा मैच 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। वहीं, ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा।