Hardik Pandya LSG vs MI: हार्दिक पांड्या का बल्ला भले ही अब तक आईपीएल 2025 में नहीं चला हो, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई के कप्तान गर्दा उड़ाने की फुल तैयारी कर चुके हैं। एलएसजी के घर में हार्दिक लखनऊ के पहले से ही कमजोर नजर आ रहे गेंदबाजी अटैक से खिलवाड़ करने का मन बना चुके हैं। इसका ताजा सबूत खुद आईपीएल ने अपने एक्स अकाउंट पर हार्दिक का एक वीडियो शेयर हुए दिया है। हार्दिक का प्रदर्शन अब तक खेले गए मैचों में कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि, एमाई के कप्तान को अभी अपनी काबिलियत दिखाने का मौका सिर्फ एक ही मैच में मिला है, जहां उन्होंने 17 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 11 रन बनाए थे।
तबाही मचाने की तैयारी में हार्दिक
आईपीएल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हार्दिक नेट्स सेशन में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बैटिंग प्रैक्टिस में हार्दिक अपने आप से बात करते और खुद को समझाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एमआई के कप्तान के बल्ले से एक से बढ़कर एक दमदार शॉट निकल रहे हैं। हार्दिक नेट्स में कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं और हर खराब शॉट पर वो खुद को गेंद पर फोकस करने की बात भी समझा रहे हैं।
CAPTAIN HARDIK PANDYA IN NETS. 🔥pic.twitter.com/p3bLTCj2e4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 4, 2025
---विज्ञापन---
हार्दिक को गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। ऐसे में लखनऊ के खिलाफ हार्दिक बल्ले से जरूर धमाल मचाना चाहेंगे। मुंबई के लिहाज से भी इस सीजन हार्दिक का बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन करना बेहद महत्वपूर्ण है।
केकेआर के खिलाफ चखा जीत का स्वाद
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने अपनी पहली जीत का स्वाद चख लिया है। वानखेड़े के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एमाई ने 8 विकेट से मैदान मारा था। टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्दा रहा था। 23 साल के युवा गेंदबाज अश्विनी कुमार डेब्यू मैच में ही अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे थे और उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे। बल्लेबाजी में रयान रिकेल्टन ने 41 गेंदों पर 62 रन की आतिशी पारी खेली थी, जबकि सूर्यकुमार ने 9 गेंदों में 27 रन ठोक डाले थे।