Hardik Pandya Natasa Stankovic: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए ये साल अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। पहले चोट के चलते वे काफी समय तक टीम से बाहर रहे, उसके बाद आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान बनकर लौटे। सीजन-17 हार्दिक के लिए बेहद खराब रहा। पूरे सीजन के दौरान पांड्या को मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
वहीं अब सोशल मीडिया पर काफी खबरें चल रही हैं कि हार्दिक पांड्या का तलाक होने जा रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक उनसे तलाक लेने वाली है। हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल
सोशल मीडिया पर @NCMIndiaa ने एक पोस्ट शेयर करके लिखा कि ऐसी अफवाहें हैं कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी मॉडल पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि उनके समझौते के अनुसार हार्दिक अपनी कुल संपत्ति का 70 फीसदी हिस्सा नताशा को देना होगा।
Rumours are rife that Cricketer Hardik Pandya and his Model wife Natasa Stankovic have decided to end their Marriage. It is also speculated that as per their agreement #HardikPandya will transfer 70% of his net worth to Natasha.
Time has changed and so the value and meaning of… pic.twitter.com/WCOOf2iSS3---विज्ञापन---— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) May 25, 2024
ये भी पढ़ें:- ‘मेरे पास समय नहीं है…’एक और दिग्गज ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने से किया इनकार
क्यों उठा ये मामला?
दरअसल बीते कुछ दिनों पहले नताशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से हार्दिक का सरनेम हटा दिया था। जिसके बाद ये मामला हाइलाइट हुआ और फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल उठने लगे। फैंस को लगने लगा कि हार्दिक और नताशा के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। क्या ये दोनों अलग हो रहे हैं? हालांकि अभी तक इस मामले पर हार्दिक और नताशा की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।
Hardik Pandya and his Model wife Natasa Stankovic have decided to end their Marriage. It is also speculated that as per their agreement #HardikPandya will transfer 70% worth to Natasha.
Hence It’s proved girls are gold digger#Hardik_Pandya 💔 pic.twitter.com/3D0dXNPI4k
— Jayesh Jha (@imjayeshjha) May 25, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सोशल मीडिया पर उड़ा पाक टीम का मजाक, प्रोमो देख फैंस ने लिए मजे
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 में इन 2 स्टार खिलाड़ियों को न लेकर क्या टीम इंडिया ने कर दी भूल?