Virat Kohli Wankhede Stadium Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या जबसे मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं, उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों वानखेड़े और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस ने उन्हें रोहित...रोहित के नारे लगाकर खूब चिढ़ाया। कुछ ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला, जब हार्दिक पांड्या गुरुवार को आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे। यहां फैंस ने उन्हें चिढ़ाने की कोशिश की, लेकिन विराट कोहली की एक गुजारिश से फैंस पलट गए।
हार्दिक, हार्दिक की सुनाई देने लगी गूंज
विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैंस से ऐसा न करने की गुजारिश करते नजर आ रहे हैं। कोहली ने उन्हें हार्दिक पांड्या को न चिढ़ाने की गुजारिश की। ऐसा तब हुआ जब पांड्या रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे। किंग कोहली की इस रिक्वेस्ट का असर ये हुआ कि फैंस तुरंत पलट गए और स्टेडियम में हार्दिक...हार्दिक...की गूंज सुनाई देने लगी।
रोहित शर्मा ने भी की थी गुजारिश
इसके बाद कमेंटेटर्स ने भी इस बात की चर्चा की। वे विराट कोहली के इस दिल जीतने वाले काम की तारीफ भी करते नजर आए। वहीं फैंस ने भी कोहली की तारीफ की है। उनका कहना है कि खेलभावना बनाए रखने के लिए किंग कोहली ने बड़ा काम किया है। आपको बता दें कि इससे पहले खुद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में फैंस को चुप कराते नजर आए थे। उन्होंने फैंस से हूटिंग बंद करने के लिए कहा था। बहरहाल, जब पांड्या को अपने नाम की गूंज सुनाई देने लगी तो वे भी उत्साह से लबरेज हो गए।