---विज्ञापन---

सालों चला अफेयर, फिर सौरव गांगुली को दोबारा करनी पड़ी थी शादी; एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ा था नाम

Happy Birthday Sourav Ganguly: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली आज अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर हर कोई दादा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jul 8, 2024 11:20
Share :
Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

Happy Birthday Sourav Ganguly: टीम इंडिया के पूर्व महान कप्तान सौरव गांगुली आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर आज हम आपको गांगुली की जिंदगी का वो खास किस्सा बताने वाले हैं जो शायद बहुत कम लोग जानते होंगे। ये किसा उनकी लव लाइफ या फिर कह लो शादी से जुड़ा है। सौरव गांगुली ने 12 अगस्त साल 1996 को अपनी बचपन की दोस्त डोना से गुपचुप कोर्ट मैरिज कर ली थी। इस बात की जानकारी दादा के परिवार को भी नहीं थी।

दोबारा फिर की थी शादी

सौरव गांगुली और डोना एक-दूसरे के बचपन से पड़ोसी थे। हालांकि दोनों अलग-अलग स्कूल में पढ़ा करते थे। इन दोनों की लव-स्टोरी स्कूल के दिनों से ही शुरू हो गई थी। हालांकि दोनों के परिवारवाले एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे। जैसे-जैसे समय बीतता गया इन दोनों का प्यार भी बढ़ने लगा था। इसके बाद वो घड़ी आ गई थी, जिसका दादा को इंतजार था। साल 1996 में गांगुली ने डोना को प्रपोज कर दिया था। इसके बाद दादा टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के दौरे पर चले गए थे। इंग्लैंड दौरे से वापस आने के बाद गांगुली और डोना ने बिना घरवालों को बताए कोर्ट मैरिज कर लिया था।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक काफी दिनों तक कोर्ट मैरिज की बात छिपाने के बाद आखिर दोनों के परिवारवालों गांगुली और डोना के कोर्ट मैरिज का पता चल गया था। जिसके बाद दोनों के परिजनों ने इस शादी का काफी समय तक विरोध किया, लेकिन अंत में उनको मानना पड़ा। इसके सौरव और डोना की पूरे रीति-रिवाज के साथ 21 फरवरी 1997 को दोबारा शादी हुई। इस बार शादी में दोनों के घरवाले भी मौजूद थे। सौरव गांगुली की पत्नी डोना एक डांसर हैं और वे अपना एक डांस स्कूल भी चलाती हैं।

इस एक्ट्रेस के साथ अफेयर

सौरव गांगुली और बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा के अफेयर की चर्चा काफी चली थी। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान खुद नगमा ने भी गांगुली के साथ अपने अफेयर की चर्चाओं पर खुलकर बात की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक इंटरव्यू में नगमा ने कहा था कि साल 2000 के दौरान जब सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब चल रहा था तो उसका असर हमारे रिश्ते पर भी पड़ा था। गांगुली को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद हमने अपसी सहमति से इस रिश्ते को खत्म कर दिया था।

ये भी पढ़ें;- Sourav Ganguly: जब दादा ने युवा टीम के साथ तोड़ा इंग्लैंड का घमंड, कुछ इस तरह मनाया जश्‍न

ये भी पढ़ें;- IND vs ZIM: तीसरे मैच से पहले शुभमन गिल के सामने बड़ी चुनौती, Playing 11 पर फंस सकता है पेंच

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jul 08, 2024 11:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें