Shubman Gill, Sai Sudharsan: IPL 2024 के 59वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से हो रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में GT के सलामी बल्लेबाजों का कहर देखने का मिला। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन पारी की शुरुआत करने आए। दोनों ने आते ही चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया।
210 रनों की पार्टनरशिप हुई
शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 210 रनों के पार्टनरशिप हुई। 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर तुषार देशपांडे ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने साई सुदर्शन को शिवम दुबे के हाथों कैच आउट कराया। साई ने 51 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली। गिल और साई के बीच पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी IPl में संयुक्त रूप से पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी हैं। इससे पहले 2022 में केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 210* रन जोड़े थे।
एक टीम के 2 बल्लेबाजों ने लगाए शतक
IPL के इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब एक मैच में एक टीम के 2 बल्लेबाजों ने शतक लगाया हो। सबसे पहले 2016 में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने गुजरात लायंस के विरुद्ध शतक ठोका था। इसके बाद 2019 में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सेंचुरी जड़ी थी।