Rohit-Kohli Ranji Trophy: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में मिली हार से फैन्स बेहद नाराज हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टेस्ट में बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप रहे। रोहित एक-एक रन के लिए तरसते हुए नजर आए, तो कोहली का भी मिचेल सैंटनर के खिलाफ हाल बेहाल रहा। टीम इंडिया के सबसे अनुभवी इन दो दिग्गज बल्लेबाजों की फैन्स ने अब जमकर क्लास लगाई है। सोशल मीडिया पर फैन्स का रोहित-कोहली से डायरेक्ट सवाल है कि वह इंटरनेशनल मैचों से पहले घरेलू क्रिकेट में उतरकर प्रैक्टिस क्यों नहीं करते हैं।
कोहली-रोहित पर फूटा फैन्स का गुस्सा
पहले बेंगलुरु और फिर पुणे। दोनों ही टेस्ट मैचों में फैन्स को अपने चहेते बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें थीं। हालांकि, दोनों स्टार बल्लेबाजों ने फैन्स को खासा निराश किया। पुणे टेस्ट की पहली पारी में रोहित खाता तक नहीं खोल सके, जबकि दूसरी इनिंग में हिटमैन सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने थे। कोहली का हाल भी बेहाल रहा। फर्स्ट इनिंग में कोहली महज एक रन बनाकर चलते बने। दूसरी पारी में जैसे-तैसे विराट 17 रन बनाने में सफल रहे।
A crazy fact:
Virat Kohli’s last Ranji match was in 2012
Sachin Tendulkar’s last Ranji match was in 2013 #RanjiTrophy---विज्ञापन---— Ramachandra.M| ರಾಮಚಂದ್ರ.ಎಮ್ (@nanuramu) October 26, 2024
Despite being called The God Sachin Tendulkar played Ranaji till 40. This last appearance was 15 days before he retire. Virat Kohli and Rohit Sharma have not played domestic since 2012 & 2016 respectively. If Sachin can play why can’t others. #INDvsNZ #INDvsNZTEST #INDvNZ pic.twitter.com/1EmbtbJ18A
— Ganesh (@me_ganesh14) October 26, 2024
लगातार दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद फैन्स ने कोहली-रोहित को जमकर लताड़ लगाई है। फैन्स ने इन दो दिग्गज बल्लेबाजों से घरेलू क्रिकेट में ना खेलने को लेकर सीधा सवाल पूछा है। फैन्स का कहना है कि जब ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर 40 की उम्र में रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले सकते हैं, तो रोहित-कोहली क्यों नहीं?
Agree with your point of view.our all player should play domestic Cricket also, if Virat and Rohit have spin match practice then they may perform inthis match, but they look like new to spin.
— Sarcastic Indian🇮🇳 (@yogesh_sarcasm) October 26, 2024
Last time when so called superstars played the ranji match
KL RAHUL :- 2014
Rohit Sharma:- 2015
Shubhman Gill :- 2018
Virat Kohli :- 2012
& Funniest thing is
Sachin Tendulkar :- 2013This god complex of some cricketers has to end.#INDvsNZ pic.twitter.com/2dBs1y5hRi
— Raazi (@Crick_logist) October 26, 2024
घरेलू क्रिकेट में कब खेले थे कोहली-रोहित?
विराट कोहली और रोहित शर्मा को घरेलू क्रिकेट में खेले जमाना हो गया है। कोहली ने अपना आखिरी रणजी मैच साल 2012 में खेला था। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अपना लास्ट रणजी मुकाबला 2013 में खेला था। यानी कोहली भारत के इस मशहूर घरेलू टूर्नामेंट में आखिरी बार साल सचिन के रिटायर होने से पहले नजर आए थे। दूसरी ओर, रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट में आखिर बार साल 2016 में खेलते दिखाई दिए थे। कोहली को डोमेस्टिक क्रिकेट खेले 12 साल हो गए हैं, जबकि भारतीय कप्तान भी 8 साल से घरेलू क्रिकेट के रण में नहीं उतरे हैं।