---विज्ञापन---

खेल

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया पर से टला बड़ा खतरा, पाक का मैच विनर बाहर!

Fakhar Zaman Ruled Out: भारत के साथ होने वाले दूसरे मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान का स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ होने वाले मैच से बाहर हो गया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Feb 20, 2025 12:00
Pakistan Team
Pakistan Team

Fakhar Zaman Ruled Out: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को अपना अगला मैच टीम इंडिया के साथ खेलना है। ये मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान की टेंशन काफी ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दूसरे मैच से पहले अब पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। पहले मैच में चोटिल होने के बाद स्टार खिलाड़ी भारत के साथ होने वाले मैच से बाहर हो गया है।

फखर जमान चोट के चलते हुए बाहर

पाकिस्तान ने बीते दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था। इस मैच में पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी फखर जमान शुरुआत में ही चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि, बाद में फखर को बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था, लेकिन उस वक्त भी वे थोड़ा असहज दिख रहे थे। रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक अब टीम इंडिया के साथ होने वाले दूसरे मैच से फखर जमान बाहर हो गए हैं। हालांकि रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि फखर का अब आगे ये टूर्नामेंट खेलना मुश्किल है।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक फखर जमान 23 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले रोमांचक मुकाबले के लिए टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे। उम्मीद है कि आईसीसी जल्द ही उनकी स्थिति के बारे में आधिकारिक घोषणा करेगी। सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को टूर्नामेंट के शेष मैचों में फखर की जगह लेने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: बांग्लादेश को रौंदने के लिए भारत तैयार, लेकिन टीम की ‘बड़ी टेंशन’ अब भी बरकरार

पहले मैच में खेली थी धीमी पारी

फील्डिंग के दौरान फखर जमान चोटिल हो गए थे, लेकिन बाद में वे बल्लेबाजी करने आए थे। बल्लेबाजी के दौरान उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। इस मैच में फखर ने 41 गेंदों का सामना करते हुए महज 24 रन ही बनाए थे। कई बल्लेबाजों की धीमी पारी पाकिस्तान को ले डूबी।

पाकिस्तान को 60 रन से मिली थी हार

पहले मैच में पाकिस्तान को 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड द्वारा जीत के लिए मिले 321 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम महज 260 रन पर ही ढेर हो गई थी। अब पाकिस्तान के लिए सेनीफाइनल की राह काफी मुश्किल दिख रही है।

ये भी पढ़ें:- PAK vs NZ: हार के बाद रिजवान का बड़ा बयान, बाबर आजम को भी लपेटा!

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Feb 20, 2025 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें