Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

फाफ डू प्लेसिस बने नामीबिया टीम के कप्तान, विश्व कप क्वालीफायर में होगी बड़ी जिम्मेदारी

Namibia Team: विश्व कप क्वालीफायर के लिए फाफ डू प्लेसिस को नामीबिया अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।

namibia team
Namibia Team: विश्व कप क्वालीफायर के लिए फाफ डू प्लेसिस को नामीबिया अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। आप सोच रहे होंगे फाफ डू प्लेसिस तो साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो आपको बताते ये वो फाफ डू प्लेसिस नहीं बल्कि नामीबिया का एक क्रिकेटर है, जिसका नाम भी फाफ डू प्लेसिस है। इस खिलाड़ी की उम्र 17 साल है।

डिविजन 1 क्वालीफायर में करेंगे कप्तानी

17 साल के फाफ डू प्लेसिस डिविजन 1 क्वालीफायर में नामीबिया अंडर-19 टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। नामीबिया के मुकाबले केन्या, नाइजीरिया, सिएरा लियोन, तंजानिया और युगांडा जैसी टीमों से होंगे। पहला मुकाबला 28 मार्च को नाइजीरिया के साथ होगा। ये भी पढ़ें:- IPL 2025: सूर्यकुमार यादव के सामने बड़ी चुनौती, हटाना चाहेंगे मुंबई इंडियंस पर लगा ये ‘दाग’ विश्व कप क्वालीफायर मैच नाइजीरिया के लागोस में होने वाले हैं। नामीबिया की यात्रा नाइजीरिया के खिलाफ मुकाबले से शुरू होगी, उसके तुरंत बाद यूनिवर्सिटी ऑफ लागोस क्रिकेट ओवल में सिएरा लियोन के खिलाफ मैच होगा। इस दौरे से विजयी होने वाली टीम 2026 अंडर-19 विश्व कप में अफ्रीकी महाद्वीप का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार हासिल करेगी।

नामीबिया की टीम इस प्रकार है

फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), बेन ब्रासेल, हेनरी ग्रांट, एड्रियन कोएट्जी, डैन ब्रासेल, एरिक लिंटवेल्ट, जांको एंगेलब्रेक्ट, जूनियन तनयंदा, लियाम बेसन, लुका मिकेलो, मैक्स हेंगो, तियान वान डेर मेरवे, वाल्डो स्मिथ, रोवन वान वुरेन ये भी पढ़ें:- KKR vs RCB: बल्लेबाज मचाएंगे हाहाकार या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, जानें ईडन गार्डन्स में किसका रहेगा बोलबाला


Topics:

---विज्ञापन---