---विज्ञापन---

खेल

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की बढ़ी मुश्किलें, स्टोक्स, कार्से और वुड के बाद ये खिलाड़ी भी चोट की वजह से हुआ बाहर

England Cricket Team: इंग्लैंड टीम को आईपीएल के बाद भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 4, 2025 17:39

England Cricket Team: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन घुटने की सर्जरी के बाद करीब 14 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसकी वजह से वह भारत के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का ज्यादातर हिस्सा नहीं खेल पाएंगे। 31 साल के स्टोन ने आखिरी टेस्ट मैच 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वह इस बार नॉटिंघमशायर के लिए अच्छे प्रदर्शन के जरिए इंग्लैंड की टीम में वापसी करना चाहते थे। लेकिन नॉटिंघमशायर के अबू धाबी में हुए प्री-सीजन कैंप के दौरान उनके दाहिने घुटने में बार-बार दर्द होने लगा। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी, जो अब हो चुकी है।

ECB ने जारी किया बयान

इंग्लैंड और नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज ओली स्टोन स्कैन और सर्जरी के बाद अब 14 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इस बात की पुष्टि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुक्रवार को एक बयान में की। बयान में कहा गया, “अब ओली स्टोन इंग्लैंड और नॉटिंघमशायर की मेडिकल टीमों के साथ मिलकर अपनी रिकवरी और रिहैब की प्रक्रिया शुरू करेंगे।”

---विज्ञापन---

 

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by We Are England Cricket (@englandcricket)

ओली स्टोन की चोट से इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी को झटका

ओली स्टोन अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड और ब्रायडन कार्से के साथ उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो चोट के कारण बाहर हैं। इससे इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी की ताकत को उस वक्त बड़ा झटका लगा है, जब टीम को एक अहम घरेलू सीजन का सामना करना है। 22 मई को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाला टेस्ट मैच भारत दौरे से पहले एक तरह का अभ्यास मैच होगा। लेकिन स्टोन की गैरमौजूदगी इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में तेज गेंदबाजों के विकल्प को कम कर देती है।

हालांकि स्टोन के आखिरी दो टेस्ट मैचों तक फिट होकर वापसी करने की उम्मीद बहुत कम है, लेकिन अगस्त में होने वाली ‘द हंड्रेड’ लीग में उनकी वापसी ज्यादा संभव मानी जा रही है। स्टोन का इस टूर्नामेंट में लंदन स्पिरिट टीम के साथ करार है। ओली स्टोन ने इंग्लैंड के लिए अब तक 5 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 17 विकेट लिए हैं। हालांकि, बार-बार चोट लगने की वजह से उनका इंटरनेशनल करियर लगातार प्रभावित होता रहा है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 04, 2025 05:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें