ENG vs WI Jamie Smith Out of The Ground Six:इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में रोमांचक नजारे सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा इंग्लैंड के बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने पेश किया। आठवें नंबर पर उतरे स्मिथ ने टेस्ट में वनडे की तरह बल्लेबाजी की। उन्होंने 109 गेंदों में 12 चौके-1 छक्का ठोक 95 रन जड़े। हालांकि वह शतक लगाने से चूक गए, लेकिन अपने एक छक्के से महफिल लूट ली।
38 वें ओवर में ठोका स्टेडियम पार छक्का
ये नजारा 38वें ओवर में देखने को मिला। अल्जारी जोसेफ के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर स्मिथ ने बल्ले का मुंह खोलते हुए शानदार चौका जड़ दिया। इस चौके से स्मिथ आत्मविश्वास से भर गए। वह आखिरी बॉल को खाली नहीं छोड़ना चाहते थे। इसके बाद जैसे ही जोसेफ ने लास्ट बॉल डाली, पहले से तैयार बैठे स्मिथ ने गेंद को टप्पा पड़ने के बाद कमर से उठाया और शानदार पुल शॉट लगाकर बॉल को हवाई सैर करा दी। स्मिथ का ये गगनचुंबी छक्का इतना शानदार था कि बॉल काफी देर तक हवा में रहने के बाद स्टेडियम पार कर गई।
ये भी पढ़ें: ENG vs WI: जो रूट ने रचा इतिहास, तोड़ डाला ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
अंपायर को लानी पड़ी नई गेंद
इस छक्के की वजह से मैच काफी देर तक रुका रहा। आखिरकार नई गेंद लाई गई और तब जाकर मैच दोबारा शुरू हो पाया। मैच दोबारा शुरू होने के बाद स्मिथ ने चौके ही चौके ठोके। उनकी शानदार और बेखौफ बल्लेबाजी ने क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना लिया। खास बात यह है कि वह अपना तीसरा ही मैच खेल रहे हैं। इस युवा बल्लेबाज की शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड के कोच भी काफी खुश हैं।