TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

ENG vs SL: पथुम निसांका का मुरीद हुआ टीम इंडिया का स्टार प्लेयर, तारीफ में पढ़े कसीदे

Ravichandran Ashwin Praised Pathum Nissanka: श्रीलंका के युवा खिलाड़ी पथुम निसांका ने शानदार सेंचुरी ठोक अपनी टीम को तीसरे टेस्ट में 6 विकेट से जीत दिलाई। निसांका ने 124 गेंदों में 13 चौके-2 छक्के ठोक नाबाद 127 रन कूटे। उनकी बल्लेबाजी ने क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना लिया है।

Pathum Nissanka Century
Ravichandran Ashwin Praised Pathum Nissanka: श्रीलंका की टीम ने एक बार फिर बड़ा उलटफेर किया है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका ने 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। द ओवल में मिली इस जीत में श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका चमके। निसांका ने शानदार शतक ठोका और 124 गेंदों में 13 चौके-2 छक्के जड़कर नाबाद 127 रन बनाए। आलम ये रहा कि इंग्लैंड के धुरंधर गेंदबाज निसांका के आगे 'पानी मांगते' नजर आए। निसांका के इस शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका ने 41वें ओवर में ही ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। उनकी इस सनसनीखेज परफॉर्मेंस को दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों से तारीफें मिल रही हैं। उनकी बल्लेबाजी के टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन भी मुरीद हो गए हैं।

''श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक''

अश्विन ने निसांका की धांसू परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की। टीवी पर ये मुकाबला देख रहे अश्विन ने एक्स पर निसांका की बल्लेबाजी का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा- पथुम निसांका हाल के दिनों में श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया है। ये चौथी पारी में क्वालिटी का शतक है। आपको बता दें कि निसांका ने इस शतक के साथ नया कीर्तिमान बनाया है। वह इंग्लैंड में चौथी पारी में शतक जड़ने वाले श्रीलंका के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। ये भी पढ़ें: ENG vs SL: पथुम निसांका ने रच दिया इतिहास, सेंचुरी ठोक मचाई तबाही, बने ये कारनामा करने वाले श्रीलंका के पहले बल्लेबाज

अश्विन को टीम इंडिया में जगह

रविचंद्रन अश्विन की बात की जाए तो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर को खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है। इससे पहले वे दूसरी टीमों के हर मुकाबले पर नजर रख रहे हैं। अश्विन इससे पहले भी कई युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए नजर आए हैं। ये भी पढ़ें: ENG vs SL: सीरीज जीतने के बाद भी WTC से बाहर होने की कगार पर इंग्लैंड, घर में श्रीलंका से मिली शर्मनाक हार

ये रहा मैच का हाल

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो इंग्लैंड ने भले ही ये सीरीज 2-1 से जीत ली हो, लेकिन इस हार को वह कभी नहीं भूल सकता। श्रीलंका की टीम इस जीत के साथ इंग्लैंड में चौथी पारी के लक्ष्य को चेज करने वाली पहली उपमहाद्वीपीय टीम बन गई है। उसने 10 साल बाद टेस्ट में इंग्लैंड को हराया है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए थे। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 263 रन जड़े। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 156 रन बनाकर 219 रन का टार्गेट दिया। जिसे श्रीलंका ने चौथे दिन पहले सेशन में ही 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। ये भी पढ़ें: ENG vs SL: श्रीलंका ने 10 साल बाद इंग्लैंड को उनके घर में ही पीटा, बनाया ये बड़ा कीर्तिमान


Topics:

---विज्ञापन---