Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत हो चुकी है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच मुकबला खेला जा रहा है। इंडिया बी की कमान अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में हैं। उन्ही की कप्तानी में सरफराज खान और मुशीर खान खेल रहे हैं। सरफराज, मुशीर के बड़े भाई हैं। लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे मुशीर खान ने एक बार फिर से अपनी क्लास दिखाई है। उन्होंने इंडिया ए के खिलाफ शानदार शतक बना दिया है इस मैच में इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनकी इस पारी से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी प्रभावित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर तारीफ की है।
पहले बल्लेबाजी करते उतरी इंडिया बी ने 33 रन पर अपना पहला विकेट खोया था। इसके बाद मुशीर खान बल्लेबाजी करने आए थे। हालांकि दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और टीम ने 94 के स्कोर तक अपने 7 विकेट खो दिए थे। इसके बाद मुशीर ने सैनी के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम के स्कोर 200 पार पहुंचाया। उन्होंने 205 गेंदों में शतक बनाया।
बेहद शानदार रहा है करियर
अगर मुशीर के फर्स्ट क्लास करियर की बता करें तो उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 7 मैचों की 11 पारियों में लगभग 60 एवरेज से 634 रन बनाए हैं। अगर उनके डेब्यू मैच की बात करें तो इसमें वो फेल हो गए थे। उनका डेब्यू सौराष्ट्र के खिलाफ कुछ खास नहीं था। उन्होंने इस मैच में 12 और 23 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- क्रिकेट का काला इतिहास: मैच के दौरान मैदान पर गई 17 क्रिकेटरों की जान, एक भारतीय भी शामिल