DC vs LSG Pitch Report: आईपीएल 2025 का घमासान शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होनी है। लखनऊ की बागडोर इस बार दिल्ली के पुराने कप्तान ऋषभ पंत के हाथों में है। वहीं, दिल्ली के धुरंधर अक्षर पटेल की अगुवाई में खेलते हुए नजर आएंगे। दिल्ली की टीम कागज पर इस सीजन काफी संतुलित दिखाई दे रही है। खासतौर पर टीम का बॉलिंग अटैक काफी मजबूत दिख रहा है। वहीं, दूसरी ओर, लखनऊ अपने फास्ट बॉलर्स की इंजरी से परेशान है।
कैसी खेलती है विशाखापट्टनम की पिच?
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस ग्राउंड की पिच को काली मिट्टी से तैयार किया गया है, जिसके चलते बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है। तेज गेंदबाज को शुरुआती ओवरों में अच्छी खासी मदद मिलती है। हालांकि, इसके बाद पिच पर बल्लेबाजों का राज रहता है। बीच के ओवर्स में स्पिन गेंदबाज भी अपनी फिरकी का जादू खूब चलाते हैं। यानी कुल मिलाकर फैन्स को 24 मार्च की शाम को एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है।
Big hitters who can go absolutely BIIIIGGGG! 😮💨🔥 pic.twitter.com/CGjdW0Q7VQ
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 24, 2025
---विज्ञापन---
क्या कहते हैं आंकड़े?
विशाखापट्टनम ने अब तक कुल 15 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 8 मैचों में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 7 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी कुल मिलाकर कहानी यह है कि टॉस इस मैदान पर कोई खास प्रभाव नहीं डालता है। इस ग्राउंड पर 272 रन का सर्वाधिक स्कोर बन चुका है, जबकि 173 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक चेज किया जा चुका है। यानी दिल्ली और लखनऊ के बीच होने वाले मैच में जमकर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है।
दमदार दिख रही दिल्ली की टीम
कागज पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम काफी दमदार दिख रही है। टॉप ऑर्डर में टीम के पास जैक फ्रेजर मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी मौजूद है। वहीं, मध्यक्रम में टीम के पास ट्रिस्टन स्टब्स, केएल राहुल, करुण नायर, अभिषेक पोरेल जैसे बढ़िया बल्लेबाज हैं। फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए टीम के पास समीर रिजवी और आशुतोष शर्मा के रूप में दो धाकड़ बैटर हैं। दिल्ली का बॉलिंग अटैक इस बार काफी खूंखार नजर आ रहा है। मिचेल स्टार्क का साथ देने के लिए टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार और चमीरा जैसे वर्ल्ड क्लास बॉलर मौजूद हैं।