---विज्ञापन---

IPL 2025 मेगा ऑक्शन का ‘मास्टर माइंड’, जिसने लगाया अय्यर-अर्शदीप के नाम पर पंजाब किंग्स को चूना

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सउदी अरब के जेद्दा में जारी है। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। दिल्ली के खेमे में बैठे किरण ग्रांधी ने पंजाब किंग्स को दो खिलाड़ियों के नाम पर जमकर चूना लगाया।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 24, 2024 18:32
Share :
Kiran Kumar Grandhi

Kiran Kumar Grandhi IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सउदी अरब के जेद्दा शहर में जारी है। ऋषभ पंत ने आईपीएल के सभी रिकॉर्ड्स को चकनाचूर करते हुए 27 करोड़ की मोटी रकम हासिल की। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा। वहीं, श्रेयस अय्यर के लिए भी पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की बोली लगाई। दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में बैठे टीम के को-ऑनर किरण कुमार ग्रांधी ने पंजाब टीम को मेगा ऑक्शन में दो खिलाड़ियों के नाम पर जमकर चूना लगाया। किरण ने श्रेयस अय्यर को पाने के लिए पंजाब किंग्स के साथ लंबी बोली लगाई और आखिरी समय पर अपने कदम पीछे खींच लिए, जिसके चलते पंजाब को अय्यर के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ी।

मेगा ऑक्शन का मास्टर माइंड

ऑक्शन की टेबल पर दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में बैठे किरण कुमार ग्रांधी का खेल अर्शदीप सिंह का नाम आते ही शुरू हो गया। दिल्ली ने अर्शदीप के लिए बोली लगानी शुरू कर दी। अर्शदीप को पाने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी दिलचस्प दिखाई, लेकिन बाद में दोनों टीमों ने हाथ खड़े कर दिए। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अर्शदीप के नाम पर बोली लगाई। अर्शदीप के नाम पर बोली लगाते हुए दिल्ली ने 15 करोड़ पार कर दिए और अर्शदीप के नाम पर बीड 18 करोड़ पर पहुंच गई। हालांकि, अर्शदीप ने पंजाब किंग्स को फिर से टीम में शामिल तो कर लिया, पर उन्हें भारतीय तेज गेंदबाज के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ी।

---विज्ञापन---

अर्शदीप के बाद किरण ग्रांधी ने पंजाब किंग्स के साथ यही खेल श्रेयस अय्यर के नाम को लेकर भी खेला। किरण ने श्रेयस के लिए लगातार बोली लगाई और 20 करोड़ की रकम को भी पार कर दिया। कप्तान की तलाश कर रही पंजाब किंग्स की टीम दिल्ली के साथ बीडिंग वॉर में शामिल हुई। दिल्ली ने अय्यर के नाम पर लग रही बोली को 25 करोड़ के पार पहुंचा दिया और उसके बाद अपने हाथ पीछे खींच लिए। यही वजह रही कि पंजाब को अय्यर को खरीदने के लिए 26.75 करोड़ देने पड़े। किरण ग्रांधी की सूझबूझ और चतुराई से मेगा ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स को जबरदस्त चूना लगाया।

दिल्ली ने खरीदे दमदार खिलाड़ी

किरण ग्रांधी ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए टीम चुनने में अब तक काफी समझदारी दिखाई है। दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये खर्च करते हुए ही अपनी टीम में शामिल कर लिया। इसके साथ ही पिछली नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे मिचेल स्टार्क को भी दिल्ली ने 11.75 करोड़ में ही टीम से जोड़ लिया। दिल्ली ने ऋषभ पंत के लिए भी राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया, पर लखनऊ द्वारा 27 करोड़ की बोली लगाने के बाद उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए।

HISTORY

Written By

Shubham Mishra

First published on: Nov 24, 2024 06:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें