Year Ender 2025: साल 2025 टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी शानदार रहा. साउथ अफ्रीका ने इस साल इतिहास रचा और ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराया. उन्होंने लॉर्ड्स में मिली शानदार जीत को सेलिब्रेट किया और सालों बाद कोई ICC ट्रॉफी जीती. भारत और इंग्लैंड के बीच इतिहास की सबसे रोमांचक टेस्ट सीरीज में से एक देखने को मिली. कुल मिलाकर टेस्ट के लिए साल बढ़िया रहा और अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2025 की सबसे बेस्ट वर्ल्ड टेस्ट प्लेइंग 11 जारी कर दी.
2025 की बेस्ट वर्ल्ड टेस्ट प्लेइंग 11
1. केएल राहुल (भारत)
केएल राहुल ने 2025 में बतौर ओपनर प्रभावित किया है और उन्होंने 10 मैचों में 45.16 के औसत से 813 रन बनाए. इसी कारण उन्हें वर्ल्ड 11 में जगह मिली.
---विज्ञापन---
2. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
ट्रेविस हेड ने मिडल ऑर्डर और ओपनिंग, दोनों स्लॉट में इस साल बल्लेबाजी की. उन्होंने 11 मैचों में 817 रन बनाए. उन्हें केएल राहुल के पार्टनर के रूप में चुना गया.
---विज्ञापन---
3. जो रूट (इंग्लैंड)
जो रूट टेस्ट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं और 2025 में उन्होंने 10 मैचों में 805 रन बनाए. उनका औसत 50.31 का रहा और उन्हें बेस्ट प्लेइंग 11 में शामिल करना बनता था.
ये भी पढ़ें:- रोहित-विराट को टेस्ट से जबरदस्ती कराया गया रिटायर? गौतम गंभीर के पूर्व साथी का सनसनीखेज बयान
4. शुभमन गिल (भारत)
नंबर 4 पर शुभमन गिल से अच्छा विकल्प नहीं होगा. उन्होंने इस साल 9 मैचों में 983 रन बनाए हैं और उनका औसत 70.21 का रहा है.
5. टेम्बा बावुमा (साउथ अफ्रीका)
टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने WTC फाइनल जीता. उन्हें वर्ल्ड 11 का भी कप्तान बनाया गया है. उन्होंने इस साल 4 मैचों में 51.66 के औसत से 310 रन बनाए हैं.
6. एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया)
एलेक्स कैरी 2025 में सबसे बेस्ट विकेटकीपर रहे. उन्होंने 11 मैचों में 767 रन बनाए. उनके नाम 44 कैच और 5 स्टंपिंग रही. वो भी वर्ल्ड टेस्ट 11 का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें:- BCCI करेगा गौतम गंभीर की टीम इंडिया के हेड कोच पद से छुट्टी? राजीव शुक्ला ने सवालों के बीच तोड़ी चुप्पी
7. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
मौजूदा समय में बेन स्टोक्स से अच्छा कोई ऑलराउंडर नहीं है. उन्होंने 9 मैचों में 496 रन बनाए हैं और गेंद से 33 विकेट दर्ज किए. उनका टीम में होना बनता था.
8. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
गेंद से मिचेल स्टार्क के लिए 2025 तगड़ा रहा है. उन्होंने टेस्ट में इस साल 11 मैचों में 55 विकेट झटके हैं. उनके नाम 3 फाइव विकेट हॉल रहे.
9. जसप्रीत बुमराह (भारत)
जसप्रीत बुमराह दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने 2025 में 8 मैचों में 31 विकेट झटके. इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें वर्ल्ड टेस्ट 11 में जगह दी गई.
10. स्कॉट बोलैंड (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया ने 2025 में मात्र 6 मैच खेले और इसमें वो 32 विकेट झटकने में सफल रहे. उनका गेंदबाजी औसत मात्र 15 का रहा. इसी कारण उन्हें टीम में जगह मिली.
11. साइमन हार्मर (साउथ अफ्रीका)
साइमन हार्मर 2025 के बेस्ट स्पिनर रहे. उन्होंने 4 मैचों में 30 विकेट अपने किए और उनका औसत 14.30 का रहा है. प्लेइंग 11 में उनकी जगह बनती थी.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम में मोहम्मद सिराज को जगह नहीं दी है, वहीं रवींद्र जडेजा को शानदार प्रदर्शन के बावजूद 12th मैन बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:- WPL 2026: गुजरात ने किया नए कप्तान का ऐलान, अगले सीजन में इस ‘जायंट’ पर होगी बड़ी जिम्मेदारी