TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Year Ender 2025: IPL के 10 ऐसे फूंके हुए ‘कारतूस’ जिन्होंने लगा दिया अपनी फ्रेंचाइजी को करोड़ों का चूना

Year Ender 2025: RCB ने IPL 2025 का खिताब अपने नाम किया. इसी कारण इंडियन प्रीमियर लीग का ये सीजन काफी यादगार बन गया है. हालांकि, कुछ प्लेयर्स ने टूर्नामेंट में काफी निराश किया और वो टीम की उम्मीदों पर खड़े नहीं हो पाए. आइए ऐसे ही 10 प्लेयर्स पर नजर डालते हैं, जिन्होंने अपनी टीम को करोड़ों का चूना लगा दिया.

कुछ प्लेयर्स ने किया निराश

Year Ender 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सालों का सूखा खत्म करते हुए आखिर इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया. IPL 2025 कई मामले में शानदार रहा और फैंस इसे लंबे समय तक याद रखेंगे. हालांकि, कुछ प्लेयर्स का प्रदर्शन टूर्नामेंट में बेहद खराब रहा. टीमों ने उन्हें करोड़ों रूपये देकर विश्वास के साथ अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन वो उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे और अपनी टीम को करोड़ों का चुना लगा दिया. आइए ऐसे ही 10 प्लेयर्स पर नजर डालते हैं.

1- ऋषभ पंत

ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था. लग रहा था कि वो टूर्नामेंट में कमाल कर देंगे लेकिन 14 मैचों में 24.45 के औसत से वो सिर्फ 269 रन ही बना पाए. उनके लिए ये सीजन भूलने लायक रहा लेकिन अगले साल वो धमाकेदार कमबैक कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

2. वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर को KKR ने 23.75 करोड़ में खरीदा लेकिन उनका प्रदर्शन उस लायक नहीं रहा. 11 मैचों में अय्यर ने सिर्फ 142 रन ही बनाए, जो हैरानी वाली बात है. इसी कारण उन्हें IPL 2026 ऑक्शन से पहले KKR ने रिलीज किया. अब अय्यर IPL 2026 में RCB के लिए खेलेंगे.

---विज्ञापन---

3. राशिद खान

राशिद खान को GT ने 18 करोड़ देकर रिटेन किया था. उनके लिए IPL 2025 भूलने लायक रहा. वो 15 मैचों में मात्र 9 विकेट झटकने में सफल हुए और उनकी इकोनॉमी 9.34 की रही. हालांकि, GT ने उनपर भरोसा किया और इसी कारण उन्हें रिटेन किया गया.

ये भी पढ़ें:- IND-W vs SL-W: कब, कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका का धमाकेदार T20I मैच? जानें LIVE एक्शन से जुड़ी डिटेल्स

4. ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल पर PBKS ने फिर से भरोसा दिखाया और 4.2 करोड़ में उन्हें खरीदा. वो बुरी तरह फ्लॉप रहे और 7 मैचों में मात्र 48 रन बनाने में सफल हुए. उन्होंने पंजाब किंग्स को करोड़ों का चूना लगा दिया. उन्होंने IPL 2026 ऑक्शन के लिए अपना नाम भी नहीं दिया.

5. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी को SRH ने 10 करोड़ की भारी राशि देकर खरीदा था. IPL 2025 उनके लिए भूलने लायक रहा. उन्होंने 9 मैचों में मात्र 6 विकेट अपने नाम किए. सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीद के अनुसार शमी नहीं खेले. इसी कारण उन्हें LSG से ट्रेड कर दिया गया.

6. आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल को KKR ने 12 करोड़ देकर रिटेन किया था लेकिन IPL 2025 उनके लिए खराब रहा. वो 13 मैचों में सिर्फ 167 रन बना पाए और उनका औसत 18.55 का रहा. इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें रिलीज कर दिया गया. रसेल ने ऑक्शन में जाने के बजाय रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया.

ये भी पढ़ें:- ‘दो भाई, दोनों तबाही…’, 148 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा, ओपनर्स ने लगाई शतकों की झड़ी

7. लियाम लिविंगस्टोन

लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रूपये में RCB ने खरीदा था. उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद थी लेकिन 10 मैचों में 16.00 के औसत से सिर्फ 112 रन बनाए. उन्होंने गेंद से फिर दो विकेट झटके. उन्होंने RCB को करोड़ों का चूना लगा दिया.

8. जैक फ्रेजर मैक्गर्क

जैक फ्रेजर मैक्गर्क को DC ने 9 करोड़ रूपये देकर रिटेन किया. उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए और इसी कारण उन्हें ड्रॉप भी कर दिया गया. DC ने उन्हें इसके बाद रिलीज कर दिया और वो IPL 2026 ऑक्शन का हिस्सा बने लेकिन अनसोल्ड रहे.

9. रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़ की भारी राशि देकर CSK ने खरीदा था. उनसे स्पिन गेंदबाजी में बहुत उम्मीद थी और उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 7 विकेट अपने नाम किए. उनके लिए सीजन खराब रहा और वो IPL से रिटायर हो गए. अब वो दुनिया भर की अलग-अलग क्रिकेट लीग खेलेंगे.

10. रिंकू सिंह

रिंकू सिंह को KKR ने 13 करोड़ देकर रिटेन किया था. 13 मैचों में रिंकू ने सिर्फ 206 रन बनाए और उनका औसत 29.42 का रहा. वो मैचों को सही तरह से फिनिश नहीं कर पाए. अगले सीजन में उनसे बहुत उम्मीदें होंगी.

ये भी पढ़ें:- बेटे की 2 साल बाद टीम इंडिया में वापसी पर छलके मां के आंसू, T20 World Cup के लिए सिलेक्शन पर आया भावुक रिएक्शन


Topics:

---विज्ञापन---