Year Ender 2025: साल 2025 भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार रहा. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सालों बाद भारत का सबसे बड़ा टी20 टूर्नामेंट IPL जीतने में सफल हुई. भारतीय टीम में कौन खेलेगा, कौन नहीं, इसका फैसला सिलेक्टर्स करते हैं. 2025 में सिलेक्टर्स द्वारा लिए गए कुछ फैसले फैंस को एकदम हैरान कर गए और वो काफी विवादों में रहे. आइए सिलेक्टर्स के 10 ऐसे ही फैसलों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने फैंस को हैरान कर दिया.
1. रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले फैंस को बड़ा झटका लगा. सिलेक्टर्स ने रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को चौंका दिया. रोहित की कप्तानी में ही टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीता था. इसके बावजूद उन्हें हटा दिया गया.
---विज्ञापन---
2. चैंपियंस ट्रॉफी में 5 स्पिनर के साथ उतरना
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ, तो फैंस बेहद हैरान रह गए. सिलेक्टर्स ने स्क्वाड में 5 स्पिनर्स (अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा) थे. ये निर्णय काफी विवादित रहा था. हालांकि, टीम इंडिया इसके बावजूद ट्रॉफी जीतने में सफल हुई.
---विज्ञापन---
3. बुमराह के बाहर होने पर हर्षित राणा को मौका मिलना
कमर में चोट के कारण जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए. लग रहा था कि उनके रिप्लेसमेंट में मोहम्मद सिराज या प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलेगा. हालांकि, अचानक हर्षित राणा की टीम में एंट्री हो गई और फैंस इसी वजह से बेहद निराश थे.
4. शुभमन गिल को टी20 टीम का उपकप्तान बनाना
शुभमन गिल टी20 टीम से बाहर थे और उनकी वापसी के चांस नहीं थे. हालांकि, एशिया कप से ठीक पहले गिल की टी20 टीम में वापसी हो गई और उन्हें उपकप्तान बना दिया गया. इसी वजह से संजू सैमसन ओपनर के रूप में अपनी जगह खो बैठे, जिसके कारण गिल को उपकप्तान बनाना विवादों में रहा.
ये भी पढ़ें:- दोहरे शतक से चूके 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, फिर भी इतिहास रच तोड़ दिया सालों पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
5. श्रेयस अय्यर को टी20 टीम से इग्नोर किया जाना
IPL 2025 में श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 600 से ज्यादा रन बनाए. लग रहा था कि इस प्रदर्शन के बाद तो टीम इंडिया में उनकी वापसी हो जाएगी. हालांकि, सिलेक्टर्स ने उन्हें नहीं चुना और ये फैसला काफी विवादों में रहा.
6. गिल को वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम से बाहर करना
गिल को जब टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया, तो लगा कि वो लंबे समय तक टीम में रहेंगे. उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इसके बावजूद लग रहा था कि वो टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह बना लेंगे. हालांकि, उन्हें स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है.
7. मोहम्मद शमी को लगातार इग्नोर किया जाना
मोहम्मद शमी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. फिट होने और घरेलू क्रिकेट में लगातार परफॉर्म करने के बावजूद उन्हें सिलेक्टर्स ने नहीं चुना, जो हैरानी वाली बात है.
ये भी पढ़ें:- क्या रोहित-विराट के बाद अब जसप्रीत बुमराह भी खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी? आया चौंकाने वाला अपडेट
8. टेस्ट टीम में लगातार बदलाव होना
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. लगातार टीम में बदलाव हो रहा है और किसी को समझ नहीं आ रहा कि कौन सा खिलाड़ी टीम में बना रहेगा. पूरे साल टेस्ट सिलेक्शन विवादों में रहा.
9. आठ साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर को चांस नहीं देना
करुण नायर ने लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया. इसी वजह से उनकी टीम इंडिया में वापसी हो गई. वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए. ये सीरीज साई सुदर्शन के लिए भी खराब रही थी. इसके बावजूद सुदर्शन टीम में बने रहे, वहीं नायर का पत्ता कट गया. ये काफी विवादों में रहा.
10- अभिमन्यु ईश्वरन को बाहर करना
अभिमन्यु ईश्वरन काफी साल से लगातार टेस्ट में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें डेब्यू करने का चांस तक नहीं मिला. ईश्वरन को अचानक 2025 में सिलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया. मौका दिए बिना उन्हें टीम से बाहर करना काफी विवादित रहा.
ये भी पढ़ें:- 10 चौके, 8 छक्के… वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से मचाया कोहराम, जड़ा इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक