TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

WPL 2026 MI vs DC: मुंबई की जीत और दिल्ली की हार की सबसे बड़ी वजह आई सामने, दोनों कप्तानों ने खुद खोल दिए राज़

Mumbai Indians vs Delhi Capitals: वुमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस के नाम रहा, इस टीम को एक दिन पहले ही हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन दिल्ली के खिलाफ टीम स्प्रिट और माइंडसेट हरमन की सेना के काम आया. वहीं दिल्ली कैपिटल्स में बैटिंग की नाकामी साफ दिखी, जो उनके हार का कारण बनी.

Biggest Reason For Mumbai Indians Victory and Delhi Capitals Loss: मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम की 50 रन की जीत पर खुशी जताई, जो नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था. हरमनप्रीत को उनकी शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, उन्होंने आरसीबी से सीजन का पहला मैच हारने के बाद इस गेम में अपने माइंडसेट के बारे में बताया.

माइंडसेट को बताया जीत की वजह

हरमनप्रीत कौर ने प्रेजेंटेशन कहा, 'हां, ये हमारे लिए एक शानदार गेम था. जिस तरह से हमने आज खेला, उससे मैं बहुत खुश हूं. जाहिर है कि हम कल बहुत निराश थे, चीजें हमारे हिसाब से नहीं हुईं. लेकिन आज हम और भी मजबूत माइंडसेट के साथ आए ताकि हम अपनी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू कर सकें. मुझे कल भी थोड़ी अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन आज बल्लेबाजी करने से पहले, मैंने बस खुद से बात की. मैंने खुद से कहा कि मुझे कल अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन बदकिस्मती से मैं उसे जारी नहीं रख पाई. आज एक नया दिन था, एक नई पारी थी, और मैं उसी माइंडसेट के साथ जाना चाहती थी, चाहे पहले कुछ भी हुआ हो.'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- RCB सनसनी Lauren Bell ने WPL डेब्यू के दूसरे दिन ही हासिल किया ये बड़ा मुकाम, इंस्टाग्राम पर दिया ऐसा रिएक्शन

---विज्ञापन---

हरमन-ब्रंट की शानदारी पारियां

हरमनप्रीत कौर के 42 गेंदों में 74 रन और नेट साइवर-ब्रंट के 46 गेंदों में 70 रन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 196 रन का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में चिनले हेनरी के 56 रन को छोड़कर, डीसी की कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई, और मेहमान टीम 145 रन पर ऑल आउट हो गई.

यह भी पढ़ें- WPL 2026: चीते की फुर्ती से दिल्ली कैपिटल्स की विकेटकीपर ने लपका कैच, कौन हैं WPL में डेब्यू करने वाली 33 साल की सुपरगर्ल?

दिल्ली टीम में दिखी बैटिंग पार्टनरशिप की कमी

DC की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टूर्नामेंट के इतिहास में अपनी सबसे बड़ी हार के बाद पार्टनरशिप की कमी पर दुख जताया. उन्होंने च के बाद कहा, 'हम गेंदबाजी में अब भी काफी अच्छे थे, और लक्ष्य निश्चित रूप से हासिल करने लायक था, लेकिन बल्लेबाजी में हम पार्टनरशिप बनाने में कामयाब नहीं हो पाए. ह कुछ ऐसा है जिस पर हम काम करेंगे. मुझे लगता है कि आज बस ऐसा ही एक दिन था जब पार्टनरशिप नहीं बन पाईं.'


Topics:

---विज्ञापन---