TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

WPL 2024 Auction: गुजरात जायंट्स ने काश्वी पर लगाई 20 गुना ज्यादा की बोली, 10 विकेट लेने का कर चुकी हैं कारनामा

WPL 2024 Auction Kashvee Gautam Gujarat Giants: गुजरात जायंट्स की टीम ने काश्वी गौतम पर 20 गुना ज्यादा की बोली लगाई है।

WPL 2024 Auction Kashvee Gautam 2 Crores Gujarat Giants (Image Credit- News 24)
WPL 2024 Auction: भारत की 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी काश्वी गौतम ने महिला प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में इतिहास रच दिया है। गुजरात जायंट्स ने उनके ऊपर बेस प्राइज से भी 20 गुना ज्यादा की बोली लगाई। उन्होंने इसी के साथ इतिहास रच दिया। वह इस लीग की अब सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गई हैं। वह अभी तक एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेली हैं लेकिन इंडिया ए और इंडिया अंडर 19 के लिए वह कमाल कर चुकी हैं।

गुजरात जायंट्स ने बनाया करोड़पति

काश्वी गौतम का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था। लेकिन गुजरात टाइटंस ने आखिरी बोली उनके ऊपर 2 करोड़ की लगाई। वह इसी के साथ इस लीग की टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा बन गईं। साथ ही काश्वी अब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से भी ज्यादा पैसे पाने वाली प्लेयर बनीं जो अभी तक टीम इंडिया के लिए खेली भी नहीं हैं। अब देखना होगा कि इंडिया ए के लिए तो उन्होंने कमाल किया था, अब आईपीएल में वह क्या कर पाती हैं। यह भी पढ़ें- WPL 2024 Auction: दिल्ली कैपिटल्स ने खेला 2 करोड़ का दांव, AUS प्लेयर को मिलेगा हरमनप्रीत कौर से भी ज्यादा पैसा [caption id="attachment_481909" align="aligncenter" ] Kashvee Gautam WPL Auction 2024 Gujarat Giants Bid (Image Credit- News 24)[/caption]

कौन हैं काश्वी गौतम?

काश्वी गौतम भारत की राइट आर्म मीडियम पेसर गेंदबाज हैं। उनका जन्म 2003 में पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था। वह भारतीय नेशनल टीम में जगह नहीं बना पाईं हैं लेकिन भारत की ए टीम और इससे पहले वुमेन टी20 चैलेंज में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थीं। हाल ही में इंग्लैंड ए के खिलाफ उन्होंने इंडिया ए के लिए दो मैचों में तकरीबन 7 की इकॉनमी से तीन विकेट लिए थे। अब इंटरनेशनल टीम में जरूर वह नहीं हैं लेकिन WPL का मंच उन्होंने जरूर इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा।

16 साल की उम्र में लिए थे 10 विकेट

काश्वी अभी तो इंटरनेशनल लेवल पर आ चुकी हैं। लेकिन महज 16 साल की उम्र में उन्होंने चंडीगढ़ के लिए खेलते हुए सभी 10 विकेट लेने का भी कारनामा किया था। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के एक मुकाबले में उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया था। इस कमाल से पहले पिछले मैच में उन्होंने 7 विकेट लेने का भी कमाल किया था। यानी घरेलू स्तर पर वह काफी खतरनाक गेंदबाज रही हैं।


Topics:

---विज्ञापन---