World Cup 2023 Points Table: वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को नीदरलैंड को 309 रनों से रौंद दिया। कंगारू टीम ने ओवरऑल वनडे क्रिकेट में भी रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम की यह लगातार तीसरी जीत थी। पहले दो मैच हारने के बाद इस टीम पर कई सवाल उठ रहे थे लेकिन अब इस टीम ने तीन जीत के साथ पाकिस्तान के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। साथ ही पॉइंट्स टेबल में भी खलबली मच गई है।
ऑस्ट्रेलिया की जीत से पाकिस्तान को नुकसान
अगर सेमीफाइनल के लिहाज से देखा जाए तो पाकिस्तान की टीम को जहां सेमीफाइनल के लिए अपने बचे हुए चारों मुकाबले जीतने हैं। साथ ही उसे दूसरी टीमों पर भी निर्भर करना पड़ेगा। उसमें से भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका बेहद मजबूत स्थिति में हैं। इंग्लैंड का बुरा हाल है लेकिन उसके पास भी अभी सभी मैच जीतकर अंतिम-4 तक जाने का मौका है। पर उसका भी पाकिस्तान का जैसा हाल है। यानी अंत में पाकिस्तान की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया ने अब 6 अंक तीन जीत के साथ जुटा लिए हैं।
यह भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों से हराया, टूटते-टूटते बचा टीम इंडिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?
वहीं पाकिस्तान के अभी चार अंक ही हैं। पाकिस्तान यानी अगर सभी मैच जीत जाती है तो उसे कंगारू टीम की हार की कामना करनी होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया अगर बचे हुए 4 मैचों में से चारों जीतती है तो पाकिस्तान ऐसे ही बाहर हो जाएगी। यानी बाबर की सेना अब कंगारू टीम की हार की दुआ कर रही होगी। मौजूदा पॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर, साउथ अफ्रीका दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया अब इस जीत के साथ चौथे स्थान पर ही है लेकिन उसके 6 अंक हो गए हैं। पाकिस्तान की टीम 4 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।
[caption id="attachment_406335" align="aligncenter" ] World Cup 2023 Points Table[/caption]
यह भी पढ़ें:- धोनी, सचिन, रोहित या विराट नहीं ये हैं सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर, इन सभी की कुल कमाई जोड़कर भी नहीं है उतनी
इन टीमों के लिए सेमीफाइनल मुश्किल!
अफगानिस्तान के भी पांच मैचों में 4 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रनरेट के कारण पाकिस्तान उससे ऊपर है। अफगान टीम छठे स्थान पर है। इसके अलावा श्रीलंका, इंग्लैंड, बांग्लादेश और नीदरलैंड के 2-2 अंक हैं। पर नीदरलैंड इस हार के बाद आखिरी यानी 10वें स्थान पर आ गई है। श्रीलंका 7वें, इंग्लैंड 8वें और बांग्लादेश 9वें स्थान पर है। यहां से पाकिस्तान को एक भी हार सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर सकती है। जबकि बांग्लादेश और नीदरलैंड के लिए भी सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं।
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदें अभी बाकी! कैसे अंतिम-4 में पहुंच पाएगी बाबर की सेना