TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

U19 World Cup का किंग कौन? देखें चैंपियंस की पूरी लिस्ट, इन देशों के हाथ अब तक नहीं लगी ट्रॉफी

Teams Most U19 World Cup Trophies: जूनियर क्रिकेटर्स के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खुद को साबित करने का सबसे अच्छा मौका होता है. हर दो साल में इस टूर्नामेंट का आयोजन होता है. 2026 के अंडर 19 विश्व कप की शुरुआत हो गई है. आइए जानते हैं कि किन-किन देशों ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है और कौन अब तक ये ट्रॉफी नहीं जीत पाया है.

U19 वर्ल्ड कप चैंपियंस की लिस्ट

Teams Most U19 World Cup Trophies: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत हो गई है. सालों से इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है और कई सारे दिग्गज खिलाड़ी अंडर 19 विश्व कप से टीमों को मिले हैं. भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है और उन्होंने पांच बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है. विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, स्टीव स्मिथ, रोहित शर्मा, केन विलियमसन समेत क्रिकेट इतिहास के कई सारे बड़े प्लेयर अंडर 19 वर्ल्ड कप खेले और फिर सीनियर टीम में आकर अपने देश का नाम ऊंचा किया.

U19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की पूरी लिस्ट

साल विनर रनरअप
1988ऑस्ट्रेलियापाकिस्तान
1998इंग्लैंडन्यूज़ीलैंड
2000भारतऑस्ट्रेलिया
2002ऑस्ट्रेलियादक्षिण अफ्रीका
2004पाकिस्तानवेस्टइंडीज
2006पाकिस्तानभारत
2008भारतदक्षिण अफ्रीका
2010ऑस्ट्रेलियापाकिस्तान
2012भारतऑस्ट्रेलिया
2014दक्षिण अफ्रीकापाकिस्तान
2016वेस्टइंडीजभारत
2018भारतऑस्ट्रेलिया
2020बांग्लादेशभारत
2022भारतइंग्लैंड
2024ऑस्ट्रेलियाभारत

ये भी पढ़ें:- विराट कोहली ने किया मना, फिर भी सिक्योरिटी ने फैन को जड़ा थप्पड़, बीच मैच हुए बवाल का वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

किस टीम ने कितनी बार जीता अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब?

टीम इंडिया ने 5 अलग-अलग मौकों पर वर्ल्ड कप जीता है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार ये ट्रॉफी जीती है. पाकिस्तान टीम भी दो बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल हुई है. न्यूजीलैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे ने एक ट्रॉफी नहीं जीती है.

---विज्ञापन---

  • भारत: 5 बार चैंपियन (2000, 2008, 2012, 2018, 2022)
  • ऑस्ट्रेलिया: 4 बार चैंपियन (1988, 2002, 2010, 2024)
  • पाकिस्तान: 2 बार चैंपियन (2004, 2006)
  • बांग्लादेश: 1 बार चैंपियन (2020)
  • इंग्लैंड: 1 बार चैंपियन (1998)
  • साउथ अफ्रीका: 1 बार चैंपियन (2014)
  • वेस्टइंडीज: 1 बार चैंपियन (2016)

छठा खिताब जीतने के इरादे से उतरी टीम इंडिया

U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है. वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे लगातार रन बनाते आए हैं. दोनों से अब इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद वर्ल्ड कप रहने वाली है. उनके अलावा अभिज्ञान कुंडू, वेदांत त्रिवेदी, दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान भी लगातार परफॉर्म करते आए हैं.

अंडर 19 टीम इंडिया का स्क्वाड: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, दीपेश देवेंद्रन, मोहम्मद एनान, एरन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उद्धव मोहन, हेनिल पटेल, खिलन ए. पटेल, हरवंश सिंह, वेदांत त्रिवेदी.

ये भी पढ़ें:- U19 World Cup 2026: USA ने टीम इंडिया के खिलाफ उतारी ‘इंडिया 11’, पहले ही मैच में हो गया खेला!


Topics:

---विज्ञापन---