PAK vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से सिर्फ 8 दिन पहले शुरू हो रही इस सीरीज पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट को देखें, तो इस मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. जिसके कारण ही इस मुकाबले को कब और कहां भारत में देखें ये सभी फैंस का बड़ा सवाल है. खासकर बाबर आजम पर सभी की नजरें होंगी.
भारत में कब और कहां देखें ये मुकाबला?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. जिसके कारण ही भारतीय फैंस पाक टीम पर भी नजरें बनाए हुए हैं. गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 4:30 बजे शुरू होगा. वहीं इस मुकाबले का टॉस 4 बजे होगा. भारत में इस मुकाबले को टीवी पर नहीं देख सकते हैं. किसी भी चैनल ने इस मुकाबले के राइट्स नहीं खरीदे हैं. हालांकि डिजिटल पर फैंस इस मुकाबले को फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
पिछले कुछ समय से लगातार फेल हो रहे बाबर आजम को इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित करना होगा. वहीं शाहीन शाह अफरीदी भी इस टीम में नजर आ रहे हैं. जिसके कारण ही उन पर भी फैंस की नजरें रहने वाली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से पहले एशिया की कंडीशन में खेलना चाहेगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: इंडिया के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
यहां पर देखें दोनों टीमों का स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन, कूपर कॉनली, बेन ड्वारशुइस, जैक एडवर्ड्स, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.
पाकिस्तान टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज़, सलमान मिर्ज़ा, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक.
ये भी पढ़ें: दिल्ली क्रिकेट के 2 खिलाड़ियों पर लगे गंभीर आरोप, नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप पर DDCA ने दी प्रतिक्रिया