Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

10 चौके, 18 सिक्स… केरल क्रिकेट लीग में चमक रहा IPL का गुमनाम सितारा, तूफानी बैटिंग देख हर कोई दंग

Vishnu Vinod: आईपीएल में गुमनाम हो गए बल्लेबाज ने केरल क्रिकेट लीग 2025 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हर किसी को दीवाना बना दिया है।

Vishnu Vinod

Vishnu Vinod: साल 2021 में एक नाम घरेलू क्रिकेट में खूब चमका था। तूफानी बैटिंग के दम पर इस बल्लेबाज को आईपीएल में भी एंट्री मिली थी। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग में विष्णु विनोद को पर्याप्त मौके नहीं मिल सके। नतीजा यह हुआ कि विष्णु का नाम कहीं खो सा गया। मगर एक बार फिर यह बल्लेबाज सुर्खियों में है।

केरल क्रिकेट लीग 2025 में विष्णु ने अपनी तूफानी बैटिंग से तहलका मचा रखा है। विष्णु के बल्ले से एक के बाद एक धांसू पारी निकल रही है। टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 4 मैचों में विष्णु संजू सैमसन से भी ज्यादा सिक्स लगा चुके हैं।

---विज्ञापन---

छा गए हैं विष्णु विनोद

विष्णु विनोद का बल्ला केरल क्रिकेट लीग 2025 में जमकर चल रहा है। 4 मैचों में ही विष्णु ने अपनी तूफानी बैटिंग से छाप छोड़ चुके हैं। रनों से ज्यादा चर्चा विष्णु की अटैकिंग अप्रोच की हो रही है। 4 मैचों में उन्होंने कुल 181 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 212 का रहा है। विष्णु ने लीग में चौके से ज्यादा सिक्स जमाए हैं।

---विज्ञापन---

विष्णु के बल्ले से 10 चौके निकले हैं, तो उन्होंने 4 मैचों में अभी तक कुल 18 सिक्स जड़े हैं। टूर्नामेंट में विष्णु से ज्यादा सिक्स अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं लगा सका है। संजू सैमसन भी छक्के लगाने के मामले में विष्णु से पीछे हैं। संजू ने 16 छक्के लगाए हैं।

आखिरी मैच में मचाई थी जमकर तबाही

विष्णु विनोद ने त्रिसूर टाइटंस के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में बल्ले से जमकर तबाही मचाई थी। विष्णु ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 38 गेंदों पर 86 रनों की आतिशी पारी खेली थी। अपनी इस इनिंग के दौरान विनोद ने 7 चौके और 8 गगनचुंबी सिक्स जमाए। 226 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए विष्णु ने विपक्षी बॉलिंग अटैक से खूब खिलवाड़ किया था। उनकी दमदार पारी के चलते अराइज कोल्लम सेलर की टीम 8 विकेट से मैदान मारने में सफल रही थी।


Topics:

---विज्ञापन---