Virat Kohli: विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अब तक 2 मैच खेले हैं. दोनों ही मुकाबलों में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की है. आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक जड़ा. जिसके बाद वो गुजरात के खिलाफ मुकाबले में भी तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे थे. उस समय विशाल जायसवाल की गेंद पर उर्विल पटेल ने उन्हें स्टंप आउट किया. मैच खत्म होने के बाद किंग कोहली ने विशाल जायसवाल के साथ बातचीत की, जिसके बारे में उन्होंने अब बताया है.
विराट कोहली ने की विशाल जायसवाल से बात
गुजरात क्रिकेट टीम के खिलाफ दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे थे. कोहली ने अपनी इस पारी में 61 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. जिसमें 13 चौके और 1 छक्का जड़ा. कोहली को 77 रनों पर विशाल जायसवाल ने पवेलियन भेजा. मैच खत्म होने के बाद कोहली ने विशाल जायसवाल से बात की है. जिसके बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए विशाल ने कहा, ‘आप बहुत अच्छी बॉलिंग करते हैं, मेहनत करते रहें. आपका मौका आएगा, सब्र रखें और कोशिश करते रहें.’ बता दें कि इस मैच में विशाल ने कोहली के अलावा ऋषभ पंत, नीतीश राणा और अर्पित राणा को भी आउट किया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: डेब्यू पर सौरव गांगुली की टीम को मिली करारी शिकस्त, सुपर किंग्स ने कैपिटल्स को हराकर किया धमाकेदार आगाज
---विज्ञापन---
किंग कोहली बने थे प्लेयर ऑफ द मैच
इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने 50 ओवर में 254 रन बनाए थे. जिसमें कोहली की पारी बहुत ही अहम थी. जवाब में गुजरात की टीम 247 रनों पर ही सिमट गई. जिसमें दिल्ली के प्रिंस यादव ने 8.4 ओवर में 3 विकेट अपने नाम किया. किंग कोहली की शानदार पारी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. विशाल जायसवाल ने 10 ओवरों में 42 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया था. विराट कोहली का अब विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. किंग कोहली अब टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: SA20 में कैच लेकर करोड़पति बना फैन, कारण जानकर नहीं होगा यकीन