Virat Kohli Fan Got Slapped: भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में दूसरा वनडे मैच हुआ. न्यूजीलैंड ने 3 विकेट से इस मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 1-1 पर ला खड़ा किया है. मैच के बीच का एक वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है, जहां एक फैन ग्राउंड में घुस गया और विराट कोहली से मिलने लगा. बाद में उस प्रशंसक को बाहर ले जाया गया और उनपर सिक्योरिटी ने हमला किया. इसी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
विराट के मना करने के बावजूद फैन पर जड़ा गया तमाचा
राजकोट वनडे की दूसरी पारी में जब विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे, तो अचानक एक फैन ग्राउंड में घुस गया. उसने विराट कोहली को गले लगा लिया. उन्हें बाहर करने के लिए सिक्योरिटी ने मैदान पर एंट्री की. इसी बीच विराट ने इशारा करते हुए बोल दिया था कि फैन के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया जाए. इसके बावजूद जब उस सुपर फैन को ग्राउंड से बाहर ले जाया गया, तो सिक्योरिटी का गुस्सा देखने को मिला. विराट के उस प्रशंसक पर सिक्योरिटी टीम के एक सदस्य ने थप्पड़ जड़ दिया.
---विज्ञापन---
आप मैच के बीच मचे बवाल का ये वायरल वीडियो देख सकते हैं:
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- U19 World Cup 2026: USA ने टीम इंडिया के खिलाफ उतारी ‘इंडिया 11’, पहले ही मैच में हो गया खेला!
राजकोट वनडे में विराट कोहली का बल्ला रहा खामोश
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी. वडोदरा वनडे में विराट ने शानदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता. विराट ने 93 रनों की शानदार पारी खेली. ये विराट का लगातार पांचवां 50+ स्कोर रहा था. सभी को उम्मीद थी कि कोहली एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाएंगे.
कोहली की शुरुआत काफी अच्छी रही और उन्होंने 28 गेंदों में 2 चौके के साथ 23 रन बना दिए थे. हालांकि, क्रिस क्लार्क की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में कोहली क्लीन बोल्ड हो गए. अच्छी फॉर्म में होने के बावजूद कोहली अपनी इस शुरुआत को बड़ा नहीं बना पाए.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK मैच का फैंस में जबरदस्त क्रेज, टिकट के लिए ऐसी होड़ कि वेबसाइट हो गई क्रैश! जानें पूरा मामला