TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

वैभव सूर्यवंशी की टीम बनी चैंपियन, फाइनल में मणिपुर को हराकर बिहार ने खिताब किया अपने नाम 

Vijay Hazare Trophy Plate 2025-26: वैभव सूर्यवंशी मौजूदा समय में बिहार के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट 2025-26 में बिहार के लिए 2 मुकाबले खेले और शानदार प्रदर्शन किया. जिसके दम पर टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल मुकाबले में बिहार की टीम ने मणिपुर को 6 विकेट से हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया है.

vaibhav suryavanshi with bihar team

Vijay Hazare Trophy Plate 2025-26: वैभव सूर्यवंशी मौजूदा समय में इंडिया अंडर-19 टीम के लिए खेल रहे हैं. जिसके कारण ही बिहार की टीम विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट 2025-26 के फाइनल मुकाबले में बिना सूर्यवंशी के ही खेलने उतरी. जहां पर मणिपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए. जवाब में बिहार की टीम ने 31.2 ओवर में ही 170 रन बनाकर 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. इसी के साथ बिहार की टीम चैंपियन भी बन गई. 

बिहार के लिए शब्बीर खान ने किया कमाल 

सकीबुल गनी ने टॉस जीतने के बाद मणिपुर को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. सलामी बल्लेबाज उलेन्याई ख्वैराकपाम ने 61 रनों की पारी खेली. इसके अलावा फेइरोइजम जोटिन ने भी 51 रनों की अहम पारी खेली. मणिपुर के 4 बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. किशन थोकचोम ने अंत में 17 रन बनाए. जिसके कारण ही मणिपुर की टीम 47.5 ओवरों में सिर्फ 169 रनों पर ही सिमट गई. बिहार के लिए शब्बीर खान ने 8 ओवरों में 30 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा हिमांशु तिवारी ने भी 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से पहले श्रीलंका की टीम का हुआ ऐलान, पाकिस्तान के खिलाफ स्टार खिलाड़ी करेगा कप्तानी

---विज्ञापन---

6 विकेट से जीतकर चैंपियन बनी बिहार 

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम के लिए मंगल महरूर ने 37 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली. इसके अलावा पीयूष सिंह ने 21 रन जोड़े. विकेटकीपर बल्लेबाज आयुष लोकारुका ने 72 गेंदों में 11 चौके की मदद से 75 रनों की पारी खेली. कप्तान सकीबुल गनी ने 13 रन बनाए. आकाश राज ने नाबाद 20 रन तो वहीं बिपिन सौरभ ने नाबाद 8 रन बनाए. जिसके कारण ही उनकी टीम 6 विकेट से फाइनल मुकाबला जीत गई. विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट 2025-26 का खिताब जीतने के कारण अब बिहार की टीम एलीट टीमों में शामिल हो गई है.

ये भी पढ़ें: 2026 में भी तहलका मचाने के लिए ‘खास’ तैयारी कर रहे हैं रोहित शर्मा! वायरल हुआ हिटमैन का वीडियो


Topics:

---विज्ञापन---