TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

10 चौके, 8 छक्के… वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से मचाया कोहराम, जड़ा इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक

Vaibhav Suryavanshi Century: वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन की शुरुआत ताबड़तोड़ अंदाज में कर ली है. बिहार के लिए खेलते हुए उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तूफानी शतक जड़ दिया. वैभव अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने इसका प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी रहा. सूर्यवंशी ने इसी के साथ इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.

सूर्यवंशी ने बल्ले से मचाई तबाही

Vaibhav Suryavanshi Century: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत हो गई है. बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच हो रहा है. इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से कोहराम मचाया और जोरदार शतक जड़ दिया. 14 साल के इस बल्लेबाज ने पहले अंडर 19 एशिया कप में ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया और अब विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत उन्होंने बेहतरीन अंदाज में की. उन्होंने इसी के साथ लिस्ट A इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया.

वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से मचाई तबाही

वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल किया और अब विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत उन्होंने तगड़े अंदाज में की. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वैभव ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. रांची में चल रहे इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत से ही तेज गति से बल्लेबाजी की और बड़े-बड़े शॉट लगाए. उन्होंने मात्र 36 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. 50-50 ओवर फॉर्मेट में सूर्यवंशी का इतनी तेज गति से बल्लेबाजी करना सभी को हैरान कर गया. वैभव ने 277.77 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और उनकी इस ताबड़तोड़ पारी में 10 चौके एवं 8 छक्के शामिल थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा के लिए बढ़ाई गई सिक्योरिटी, ड्रेसिंग रूम में फैंस के घुसने की घटना के बाद उठाया सख्त कदम

---विज्ञापन---

वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास

36 गेंदों में अपने ताबड़तोड़ शतक के चलते वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. वो भारतीय लिस्ट A क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. अनमोलप्रीत सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 सीजन में पंजाब के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ा था. वैभव सिर्फ एक गेंद पीछे रह गए, वरना वो लिस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन जाते. युसूफ पठान ने 2009-10 के विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में 40 गेंदों में शतक जड़ा था. वैभव अब उनसे आगे निकल चुके हैं.

वैभव सूर्यवंशी पर अंडर 19 वर्ल्ड कप में रहेंगी नजरें

अंडर 19 वर्ल्ड कप की शुरुआत 15 जनवरी 2026 से हो रही है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है और वैभव सूर्यवंशी भी टीम में हैं. सूर्यवंशी का अंडर 19 एशिया कप में प्रदर्शन बढ़िया रहा था और अब वर्ल्ड कप में भी उनसे काफी उम्मीदें रहने वाली हैं.

ये भी पढ़ें:- 10 चौके, 8 छक्के… वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से मचाया कोहराम, जड़ा इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक


Topics:

---विज्ञापन---