Who is Saumy Kumar Pandey in Hindi: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की धमाकेदार शुरुआत हुई है। साउथ अफ्रीका के ब्लोमफोन्टिन में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 84 रनों से शिकस्त दी। टीम इंडिया की इस जीत में जहां ओपनर आदर्श सिंह की 76 रन की पारी शामिल रही तो वहीं गेंदबाजी में सौम्य कुमार पांडे छा गए। सौम्य ने 9.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाकर बांग्लादेश की कमर तोड़ डाली। आइए जानते हैं कि ये प्रतिभाशाली गेंदबाज कौन है...
उप-कप्तान रह चुके हैं सौम्य कुमार पांडे
सौम्य कुमार पांडे मध्य प्रदेश के सीधी जिले से आते हैं। वह मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के लिए खेल चुके हैं। उन्हें एसीसी पुरुष अंडर -19 एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान के रूप में नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिल चुकी है। सौम्य लेफ्ट आर्म बैटिंग और स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते हैं। हाल ही में सौम्य ने साउथ अफ्रीका में तीन देशों के टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 29 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।
प्री-मेच्योर बेबी थे सौम्य कुमार पांडे
खास बात यह है कि सौम्य का जन्म प्री-मेच्योर था। उनका जन्म 7 महीने में ही हुआ था। इस वजह से वह अक्सर बीमार रहते थे। उनके माता-पिता मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सरकारी शिक्षक हैं। जब वे सौम्य की बीमारी के लिए डॉक्टरों के पास गए तो ज्यादातर ने उन्हें बेटे को साइकिल चलाने या तैराकी करने का सुझाव दिया।
जाने-माने क्रिकेट कोच एरिल एंथोनी से मिली ट्रेनिंग
हालांकि उनके पेरेंट्स ने क्रिकेट को चुना और अपने बेटे को विंध्य क्रिकेट अकादमी में एडमिशन दिला दिया। यह सौम्य के जीवन के लिए बड़ा निर्णय साबित हुआ। इससे उन्हें बीमारी से छुटकारा पाने के साथ ही अपने करियर की राह भी मिल गई।
सौम्य को जाने-माने क्रिकेट कोच एरिल एंथोनी से ट्रेनिंग मिली है। जिन्होंने ईश्वर पांडे और कुलदीप सेन जैसे तेज गेंदबाजों को भी ट्रेनिंग दी है। कोच के अनुसार, सौम्य कड़ी मेहनत करने वाला लड़का है। सौमी ने पहली बार मध्य प्रदेश के लिए U16 मैच खेले। वह अपने पहले सीजन में टीम के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रह चुके हैं। सौम्य को भारत ए टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: भारत ने जीत के साथ किया U19 वर्ल्ड कप का आगाज, कैसी रही पाकिस्तान की शुरुआत