When Team India Squad Announced: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. भारत और श्रीलंका में इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. टीम इंडिया ने पिछला वर्ल्ड कप जीता था और वो एक बार फिर टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट को जीतने के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. सभी के मन में सवाल है कि वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड कैसा होगा और BCCI द्वारा कब तक टीम का ऐलान होगा. अब इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
कब होगा टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान?
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को 7 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने हैं. दो मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ और पांच मुकाबले न्यूजीलैंड के खिलाफ रहने वाले हैं. भारत के पास मौजूदा समय में टी20 की सबसे खतरनाक टीम है और बड़े-बड़े प्लेयर्स के लिए भी जगह बनाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में टीम इंडिया के 15 सदस्यी स्क्वाड में कौन-कौन होगा, ये सवाल लगातार फैंस के मन में है. हालांकि, अब फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
---विज्ञापन---
पीटीआई को BCCI के एक सोर्स ने बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जो टी20 स्क्वाड टीम इंडिया के लिए चुनी जाएगी, वही वर्ल्ड कप का भी हिस्सा बनेगी. जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में न्यूजीलैंड सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है. गंभीर-सूर्या न्यूजीलैंड सीरीज को वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में ले सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: बदल गई ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11, तीसरे एशेज टेस्ट में ‘नए’ कप्तान के साथ उतरेगी कंगारू टीम
टीम इंडिया का वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल
| तारीख | मैच | जगह |
| 7 फरवरी 2026 | भारत vs USA | मुंबई |
| 12 फरवरी 2026 | भारत vs नामीबिया | दिल्ली |
| 15 फरवरी 2026 | भारत vs पाकिस्तान | कोलंबो |
| 18 फरवरी 2026 | भारत vs नीदरलैंड्स | अहमदाबाद |
कब होगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल?
2026 के टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा. अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मुकाबला होगा. हालांकि, अगर पाकिस्तान फाइनल का हिस्सा बनती है, तो फिर इसे कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- 66 दिन, 84 मैच… इस दिन शुरू होगा IPL 2026! मेगा फाइनल की तारीख भी आई सामने