Sachin Tendulkar: दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के इंटरनेशनल करियर में कई बार अपने फैंस का दिल जीता है. संन्यास के बाद भी वो ऐसा करते हुए नजर आते हैं. मास्टर ब्लास्टर ने अब एक पुराना किस्सा याद किया है. जब एक खिलाड़ी ने टूटे हाथ से बल्लेबाजी करके क्रिकेट के भगवान का टीम इंडिया में सिलेक्शन करवाया था. उस खिलाड़ी से किया वादा सचिन ने 15 सालों के बाद निभाया था. जिसके बारे में अब सचिन ने पहली बार बताया है.
सचिन तेंदुलकर की गुरशरण सिंह ने की थी मदद
ईरानी कप में युवा सचिन तेंदुलकर रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेल रहे थे. जहां पर तेंदुलकर जब 85 रनों पर थे, उस समय टीम ने 9 विकेट गंवा दिया था. उस समय टूटे हाथ के साथ गुरशरण सिंह ने बल्लेबाजी की थी.
---विज्ञापन---
जिसके बारे में बोलते हुए 9 दिसंबर को एजियास फेडरल लाइफ इंश्योरेंस इवेंट में सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘वह इंडियन टीम के लिए मेरा ट्रायल मैच था. गुरशरण को बैटिंग नहीं करनी थी, लेकिन उन्होंने राज सिंह की बात सुनी और बैटिंग करने आए और आखिरकार मुझे अपना 100 रन बनाने में मदद की और उसके बाद मैं इंडिया के लिए खेलने के लिए सिलेक्ट हो गया. बाद में, गुरशरण भी इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गए. मैंने वहां उनका बहुत शुक्रिया अदा किया, क्योंकि उनके लिए टूटे हाथ के साथ मैदान पर उतरना बहुत बड़ी बात थी. उनका इरादा, उनका एटीट्यूड मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता था. उसने मेरे दिल को छू लिया.’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: ‘My Hero..’ हार्दिक पांड्या के दिल जीतने वाले बयान पर गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा का रिएक्शन वायरल
मास्टर ब्लास्टर ने 15 साल बाद निभाया अपना वादा
महान सचिन तेंदुलकर ने कुल 15 सालों के बाद अपना वादा निभाया था. जिसके बारे में उन्होंने कहा, ‘उन दिनों रिटायर्ड क्रिकेटरों के लिए बेनिफिट मैच होते थे. इसलिए मैंने न्यूजीलैंड में उनसे कहा, 'गुशी, कभी न कभी, तुम रिटायर हो जाओगे. तुम जिन्दगी भर नहीं खेल सकते, लेकिन जिस दिन तुम रिटायर हो जाओगे और तुम्हें बेनिफिट मैच मिलेगा, मैं वादा करता हूं कि मैं आकर खेलूंगा और मुझे खुशी है कि मैं उनका मैच खेल पाया.’
उस मैच को याद करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘मैंने उनसे कहा, 'गुशी, मैंने न्यूजीलैंड में (1990 में) आपसे वादा किया था कि मैं आपके बेनिफिट मैच में खेलूंगा और 15 साल बाद, अब जब आपने बेनिफिट मैच होस्ट करने का फैसला किया है, तो मैं जरूर आकर खेलूंगा. यह मेरा वादा है.’
ये भी पढ़ें: कोई रिस्क नहीं लेने का! पाकिस्तान टूर से डरी AUS क्रिकेट टीम, प्लेयर्स को भेजने से पहले लिया बड़ा फैसला