T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा को एक बार फिर से टी20 विश्व कप के लिए कप्तानी सौंपी गई है। इसके अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की भी इस सीरीज में वापसी हुई है। फैंस महीनों से इस पल का इंतजार कर रहे थे कि रोहित और विराट कब टी20 खेलते दिखेंगे। अब बीसीसीआई ने भी भारतीय टीम के स्क्वाड में कोहली और रोहित को शामिल कर लिया है। दूसरी ओर कई स्टार खिलाड़ियों का टीम से पत्ता कट गया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मोहम्मद शमी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर!
विश्व कप के दृष्टिकोण से अहम सीरीज
अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड इसलिए भी आवश्यक है, क्योंकि जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह भारत के लिए आखिरी टी20 सीरीज है। ऐसे में भारत के पास सिर्फ इसी सीरीज में खिलाड़ियों को परखने का मौका मिला है। अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के स्क्वाड से टी20 विश्व कप के लिए भी भारतीय टीम लगभग साफ हो गई है। इससे आसानी से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि टी20 विश्व कप में किन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ईशान किशन ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी! एक गलती के कारण हुए टीम से बाहर
अफगानिस्तान के खिलाफ स्क्वाड से मिला संदेश
इस सीरीज के लिए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इससे ऐसा लग रहा है कि अब टी20 विश्व कप के लिए भी ईशान को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। दूसरी ओर रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ियों को भी इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। तो क्या इसका मतलब ये है कि इन खिलाड़ियों को भी टी20 विश्व कप नहीं खिलाया जाएगा। आपको बता दें कि बुमराह और राहुल जैसे कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में उनकी टी20 विश्व कप में वापसी तय मानी जा रही है।
T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल