TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से विश्व कप की टीम साफ! अब ये 15 खिलाड़ी हो सकते हैं टीम का हिस्सा

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा सीरीज हराने के बाद अगले साल होने वाली टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी लगभग तय हो गए हैं।

आईसीसी विश्व कप 2024।
T20 World Cup 2024 Probable Team: भारत ने ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप में मिली हार का बदला ले लिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से एकतरफा टी20 सीरीज हरा दिया है। इससे ऑस्ट्रेलिया को तो करारा झटका लगा ही है, साथ ही इससे भारत के लिए अगले साल होने वाली टी20 विश्व कप में खेलने वाले खिलाड़ियों का भी नाम लगभग तय हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत से टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले जो संभावित टीम थी, अब उसमें बदलाव हो सकता है। भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ियों को भी मौका देने पर सहमति बन सकती है, चलिए आपको बताते हैं अगले साल होने वाली टी20 विश्व कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। ये भी पढ़ें:- Ajit Agarkar Birthday: एक काम जो सचिन नहीं कर सके, वह अगरकर ने कर दिखाया था

इन नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सबसे किफायती प्रदर्शन रहा रवि विश्नोई का। विश्नोई को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया है। ऐसे में इसकी अपार संभावना जताई जा रही है कि विश्नोई को अगले साल होने वाली टी20 विश्व कप की टीम में शामिल किया जा सकता है। रिंकू सिंह ने भी अपने प्रदर्शन से टीम को खासा प्रभावित किया है, ऐसे में रिंकू को फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। अक्षर पटेल और अर्शदीप ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। पांचवें मुकाबले जीतने का आधा से अधिक श्रेय अर्शदीप सिंह को ही जा रहा है, आखिरी ओवर में 10 रन डिफेंड करना आसान काम नहीं है, ऐसे में अर्शदीप को भी विश्व कप की टीम में शामिल किया जा सकता है। ये भी पढ़ें:- इरफान पठान ने BCCI के फैसले का जताया विरोध, कहा- भारतीय क्रिकेट में ऐसा नहीं होना चाहिए

मुकेश कुमार ने भी किया प्रभावित

अक्षर पटेल आखिरी दोनों मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। चौथे मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। इसके अलावा पांचवें मुकाबले में अक्षर ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी खूब धूम मचाया था, ऐसे में अक्षर भी अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं। एक और गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को प्रभावित किया है, वह हैं मुकेश कुमार। ऐसे में उन्हें भी टीम में मौका मिल सकता है। चलिए आपको बताते हैं टी20 विश्व कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन। ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ परीक्षा में पास हुए सूर्यकुमार, क्या अब विश्व कप में सौंपी जाएगी कप्तानी?

भारतीय टीम के 15 संभावित खिलाड़ी

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह स्टैंडबाय- संजू सैमसन, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव


Topics:

---विज्ञापन---