शुरूआत में गिरे विकेट, फिर इस खिलाड़ी ने संभाली पारी
क्वालिफाइंग मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम ने शुरूआत के 5 ओवर में ही 3 बड़े विकेट खो दिए थे। इनमें माइकल वैन लिंगेन मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए वहीं दीवान ला कॉक 9 रन बनाकर वहीं जेन निकोल 20 रन बनाकर चल बसे। जिसके बाद कप्तान ग्रेरार्ड इरासमस और स्टीफन बार्ड ने पारी संभाली।
जान फ्रिलिंक ने खेली ताबड़तोड़ पारी
वहीं कप्तान का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरें जान फ्रिलिंक ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों पर 44 रन बनाएं और 150 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेले और टीम को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाया। वहीं श्रीलंका की तरफ से प्रमोद मधुशन ने दो विकेट झटके।
दोनों टीमों को यूएई और नीदरलैंड (UAE vs Netherlands) के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी। दोनों टीमों ने इससे पहले एक एक वॉर्मअप मैच खेले और दोनों का उसमें जीत मिली। श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 33 रन से हराया था।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (wk), धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (C), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, महेश थेक्षाना।
नामीबिया (प्लेइंग इलेवन): स्टीफ़न बार्ड, डेविड विसे, गेरहार्ड इरास्मस (C), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, जान फ्राइलिंक, जेन ग्रीन (WK), दीवान ला कॉक, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो
अभीपढ़ें– T20 World CUP 2022: इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, जानें कार्तिक-पंत में किसे मिलेगी जगहयहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
श्रीलंका और नामीबिया के बीच टी20 विश्व कप का पहला मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जा रहा है। जबकि Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें