NZ vs PAK T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला सेमाफाइनल मैच खेला जाना है। ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार 1:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 1 बजे होगा। इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं दोनों ही टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है।
न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो वह अपने ग्रूप में 7 अंकों के साथ टॉप करके सेमीफाइनल में पहुंची हैं। वहीं पाकिस्तान चमत्कारी रूप से 6 अंकों के साथ ग्रूप में दूसरे नंबर पर रहकर यहां पर पहुंची हैं। न्यूजीलैंड की टीम का टॉप ऑर्डर अच्छा चला है लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है जो की उनके लिए चिंता का विषय हैं। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं जो कि सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है और टीम चाहेगी की इस महत्वपूर्ण मुकाबले में ये दोनों बेहतर प्रदर्शन करें।
अभीपढ़ें– IND vs ENG: सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया में हो सकता है ये बदलाव, युजवेंद्र चहल के आंकड़े देख घबराए अंग्रेज
NZ vs PAK Head to Head: पाकिस्तान का दबदबा
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों की बात करें तो यहां पर पाकिस्तान का पड़ला भारी नज़र आता हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें से पाकिस्तान ने ने 17 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड के हाथ 11 जीत लगी है।
कैसे देखें मैच का टीवी प्रसारण?
भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विश्व कप के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।
भारतीय समय के मुताबिक न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला ये मैच दोपहर को 1:30 बजे शुरू होगा और टॉस 1 बजे होगा।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें