NZ vs IRE T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। ये मैच एडिलैड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर आयरलैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया है। ये मैच न्यूजीलैंड को लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। इसे जीतकर टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022: ऑस्ट़्रेलिया के पास वापसी का आखिरी मौका, जानिए सेमीफाइनल का समीकरणआयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (c), लोर्कन टकर (w), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन, डेवोन कॉनवे (डब्ल्यू), केन विलियमसन (सी), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
सुपर-12, ग्रुप-1 की यह दोनों ही टीमें लीग स्तर का अपना आखिरी मैच खेलने जा रही हैं। न्यूजीलैंड चार मैचों में दो जीत और एक हार के साथ टेबल टॉपर है। वहीं, आयरलैंड चार में से एक ही मुकाबला जीत पाई है। कीवी टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। आयरलैंड इस रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। केन विलियमसन की कोशिश रहेगी कि इस मैच को अपने नाम कर ओपचारिक तौर पर अगले राउंड में प्रवेश करे।
वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा मैच?
भारतीय समय के मुताबिक न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला ये मैच सुबह 9:30 पर शुरू होगा।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें