IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वार्म-अप मैच का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल इस मैच का आयोजन ब्रिसबेन के गाबा मैदान में किया जाना था लेकिन वहां पर फिलहाल बारिश हो रही है जिसके चलते मैच देरी से शुरू होगा। बारिश के चलते मैच को 5 ओवर का कर दिया गया है और वो भी तब होगा अगर 4:30 बजे तक बारिश रुक जाएगी और मैदान खेलने लायक हो जाएगा।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022: इंग्लैंड को लगा सबसे बड़ा झटका, ये दिग्गज प्लेयर पूरे वर्ल्ड से हुआ बाहर, जानें वजह
अफगानिस्तान पाकिस्तान का मैच हुआ रद्द
बता दें कि इसके पहले इसी मैदान पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा था लेकिन जब पाकिस्तान दूसरी बैटिंग कर रही थी तो अचानक बारिश शुरू हो गई और रुकी ही नहीं जिसके चलते मैच को रद्द करना पड़ गया था। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बेटिंग करते हुए पाकिस्तान के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा था।
बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी भारतीय टीम
टीम इंडिया ने पिछले अभ्यास मुकाबले में सभी खिलाड़ियों का आजमाने का फैसला किया था। हालांकि सभी खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाया था जिसके चलते टीम बचे हुए खिलाड़ी जैसे ऋषभ पंत को भी आजमाना चाहेगी।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
अभीपढ़ें– SCO vs IRE: आयरलैंड ने चेज़ किया T20 World Cup 2022 का सबसे बड़ा लक्ष्य, स्कॉटलैंड को 6 विकेट से दी मातन्यूजीलैंड टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), टिम साउथी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवॉन कॉनवे, मार्क चैपमेन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें