T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड में टी 20 ट्राई सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान टीम का कॉन्फिडेंस लेवल हाई है। शुक्रवार को फाइलन में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान गदगद है। टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि ये जीत टी20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने वाली है। बाबर आजम ने मोहम्मद नवाज की जमकर तारीफ भी की।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022: पूर्व क्रिकेटर की बड़ी भविष्यवाणी, रोहित- सूर्या नहीं ये बल्लेबाज विश्वकप में बनाएगा सबसे ज्यादा रन
बाबर आजम ने कहा कि 'जिस तरह से टीम ने खेला उनको सारा श्रेय जाता है। गेंद के साथ हमारी शुरूआत अच्छी हुई थी। डेथ ओवरों में काफी अच्छी बॉलिंग हुई। बल्लेबाजों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और मिडिल ऑर्डर ने अपना काम अच्छी तरह से किया।
मोहम्मद नवाज और हैदर अली की तारीफ की
बाबर आजम ने मोहम्मद नवाज की तारीफ में कहा कि नवाज और हैदर अली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। आप मिडिल ऑर्डर से यही उम्मीद करते हैं। दोनों ही पारियों में विकेट ने उसी तरह का खेल दिखाया। बड़े इवेंट से पहले एक टीम के तौर पर हमारा कॉन्फिडेंस काफी अच्छा है।'
आपको बता दें कि 16 अक्टूबर से टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है। पाकिस्तान अपना पहला मैच टीम इंडिया के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें